ETV Bharat / state

डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण जाना मरीजों का हाल

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 8:14 PM IST

डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण जाना मरीजों का हाल
डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण जाना मरीजों का हाल

बुलंदशहर जिले में बदलते मौसम के कारण वायरल, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू आदि बीमारियां पनप रहीं हैं. इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी को लेकर जिलाधिकारी ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल भी लिया.

बुंलदशहर : बदलते मौसम के कारण जिले में पनप रहीं वायरल, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, हैजा आदि बीमारियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिया. साथ ही जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे मरीजों की स्थिति और बीमारी के संबंध में जानकारी ली. उसके बाद जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति के संबंध में समीक्षा की. मौसमी बीमारियों को लेकर जागरुकता अभियान चलाने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगरपालिका, ग्राम पंचायत और विकास भवन से संबंधित विभागों के माध्यम से मौसमी बीमारियों से बचने के लिए गांव-गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. संबंधित विभाग के कर्मचारियों की टीम गांव-गांव जाकर जलभराव न करने, झाड़ियां आदि को पनपने से रोकने, घरों में टायर-कूलर आदि में पानी एकत्र न करने व अन्य साफ-सफाई के संबंध में लोगों को जागरुक करेगी. इस अभियान का उद्देश्य बारिश के मौसम में होने वाली वायरल, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, हैजा आदि बीमारियों को फैलने से रोकना है.

जानकारी देते सीएमओ विनय कुमार सिंह

सीएमओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार मीटिंग कर रहे हैं. अपने पीएचसी, सीएचसी के इंचार्ज से बातचीत कर गांव-देहात में बुखार, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के मरीजों की जानकारी जुटाई जा रही है. संबंधित पीएचसी, सीएचसी केंन्द्र के क्षेत्रों में संबंधित बीमारियों के अनुपात की जानकारी भी एकत्र की जा रही है. जिसमें मरीजों के महिला, पुरुष व बच्चों के अनुपात की गणना भी की जा रही है. मौसमी बीमारियों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. लोगों को जागरुक करने के लिए गांव-गांव, घर-घर जाकर 7 से 16 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. अभियान के माध्यम से लोगों जागरुकता करने का प्रयास किया जाएगा.

इसे पढ़ें- फिरोजाबाद में 42 मौतों को डकार गया स्वास्थ्य विभाग, जानें कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.