ETV Bharat / state

कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा पहुंची बिजनौर, अजय राय ने साक्षी मलिक के संन्यास को बताया जाटों का अपमान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 4:07 PM IST

कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा (Congress UP Jodo Yatra) बिजनौर पहुंची. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी जानकारी

बिजनौर: कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा सहारनपुर से चलकर आज बिजनौर पहुंची. कांग्रेस यूपी में जनता को जोड़ने के लिए इस यात्रा को निकल रही है. इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज किसान गन्ने के पेमेंट को लेकर परेशान है. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि किसानों के गन्ने का पेमेंट 14 दिनों में किया जाएगा. इसके बावजूद भी किसानों को समय से गन्ने का पेमेंट नहीं मिल रहा है.

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि संसद में जो स्मोक बम द्वारा हमला किया गया है, यह कोई आतंकी हमला नहीं है. यह उन बेरोजगारों द्वारा सरकार को चेतना के लिए स्मोक बम का इस्तेमाल किया गया है. जिससे कि यह पता चल सके कि यहां का युवा अभी भी बेरोजगार है.

अजय राय ने कहा कि बेरोजगारी का यह आलम है कि आज नौजवान स्विग्गी, जोमैटो जैसे जगह पर नौकरी कर रहा है. 8 से 9 घंटे बेरोजगारी में मोबाइल को चल रहा है. अजय राय ने कहा कि जाट समाज का असली अपमान साक्षी मालिक का संन्यास लेना है.

इसे भी पढ़े-उत्तर प्रदेश में कई जिलों में कांग्रेस की 'यूपी जोड़ो यात्रा', जानिए लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

बता दें कि बिजनौर के शक्ति चौराहे से जज्जी चौराहे और नए डाकघर चौराहे सहित कई अन्य प्रमुख स्थानों पर आज यूपी जोड़ो यात्रा का आगाज होगा. यह यात्रा बिजनौर जनपद में कल तक चलेगी कल शाम को यात्रा अमरोहा के लिए प्रस्थान कर जाएगी.

यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मां शाकंभरी का आशीर्वाद लेकर शुरू की यूपी जोड़ो यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.