ETV Bharat / state

बस्ती: पुलिस ने ICICI बैंक लूट कांड का किया खुलासा, नकदी समेत अवैध हथियार बरामद

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 7:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में छह दिसंबर को ICICI बैंक में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से लूट का पैसा समेत एक पिस्टल, पांच तमंचे और बाइक बरामद हुई है.

etv bharat
बैंक लूट कांड.

बस्ती: जिले में छह दिसंबर 2019 को शहर के ICICI बैंक हुई 40.40 लाख रुपये की लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल दो बदमाशों को कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरापार से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लग गई थी. बांसी थाने में तैनात एसआई जीवन त्रिपाठी बदमाशों की गोली से घायल हो गए. बाद में बदमाशों की निशानदेही पर पांच अन्य को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाब हासिल की है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

एसपी ने बताया मुखबिर की सूचना पर सियरापार से सुबह दो अभियुक्त विजय कश्यप और मुमताज अली को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान सिद्धार्थ नगर के बांसी में तैनात उप निरीक्षक जीवन त्रिपाठी को चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पांच अन्य को भी गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने किया घटना का खुलासा
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से ICICI बैंक लूट के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि 19 अक्टूबर को महराजगंज के HDFC बैंक फरेंदा में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम विजय कश्यप निवासी जौनपुर, मुमताज अली, अजय यादव, साबिर अली, अल्ताफ, अली हुसैन हैं.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत की नगरी में ट्रंप और मोदी की दोस्ती के लिए दुआ और हवन

पकड़े गए सभी आरोपी सिद्धार्थनगर जिला निवासी हैं और गैंग का मुखिया इरशाद प्रयागराज का निवासी है. आरोपियों से ICICI बैंक मालवीय मार्ग से लूटे गए 7.40 लाख रुपए HDFC बैंक फरेंदा में लूटे गए 7.65 लाख रुपए बरामद हुए हैं. इसके साथ ही एक पिस्टल, पांच तमंचा, लूट की घटना में शामिल बाइक भी बरामद हुई है.

मुखबिर की सूचना पर बैंक में डकैती डालने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. फिरोज और उसका एक साथी फरार हैं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पकड़े गए आरोपी बस्ती में ही दोबारा लूट करने की फिराक में थे.
-हेमराज मीणा, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.