ETV Bharat / state

मुठभेड़ में चार बदमाश पकड़े गए, दो पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 3:35 AM IST

मुठभेड़ में बदमाश घायल.
मुठभेड़ में बदमाश घायल.

बस्ती में आज पुलिस ने मुठभेड़ (encounter) के दौरान चार बदमाशों को पकड़ लिया. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल (policemen injured) हो गए. चारों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. ये बदमाश लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके एटीएम कार्ड बदल देते थे.

बस्ती: पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान चार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में दो बदमाश और 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ सोनहा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास हुई. एसपी ने बताया ये लोग एटीएम के बारे में कम जानने वालों को निशाना बनाते थे और उनका एटीएम बदलकर दूसरे एटीएम से पैसा निकाल लेते थे.

पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार चौथे दिन मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को घेराबंदी करके पकड़ना चाहती थी, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान दो बदमाश और दो सिपाही घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पकड़े गए बदमाश गोरखपुर जिले के हैं.

जानकारी देते एसपी.

पढ़ें: किशोरी के साथ गैंगरेप, दो आरोपी पकड़े गए

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश और हमारे दो सिपाही घायल हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश उग्रशेन, अजय, रंजीत और सुजीत को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से दो असलहा, 26 एटीएम कार्ड, 25 हजार नकद और एक कार बरामद की गई है. यह गैंग फैजाबाद, अंबेडकर नगर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर जिलों में घूम-घूम कर रेकी करते थे और फिर भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. उनका एटीएम लेकर एटीएम बदल देते थे. इस गैंग के बदमाशों के खिलाफ कई जनपदों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. बहुत दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी. इन बदमाशों की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.