ETV Bharat / state

Basti News : 70 साल के बुजुर्ग का आरोप, दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, नहीं हुई सुनवाई

author img

By

Published : May 19, 2023, 9:40 AM IST

बस्ती जिले में एक बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. उनका कहना है जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरी खबर

बस्ती : यूपी के बस्ती जिले में एक बुजुर्ग ने झोपड़ी गिराकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. 70 साल के बुजुर्ग का आरोप है कि उसकी झोपड़ी को पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने तहस नहस कर दिया. जिसके बाद मामले की गुहार आलाधिकारियों से लगाई. बुजुर्ग का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

कोतवाली थाना क्षेत्र के तुरकहिया मुहल्ले के रहने वाले बुजुर्ग राम प्यारे के मुताबिक, उसकी झोपड़ी को पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने तहस नहस कर दिया. उन्होंने बताया कि वे किसी तरह कमाकर अपना जीवन चला रहे हैं. उनका आरोप है कि उनकी जमीन पर पड़ोस में रहने वाले दबंग लल्लन की बुरी नजर है. आरोप है कि उनका परिवार जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं. जब वह कानूनी तरीके से उस पर काबिज होने में फेल हो गए तो वह गुंडागर्दी पर उतारू हो गए. उनका आरोप है कि दबंगों ने उनकी झोपड़ी को उखाड़ कर फेंक दिया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनका आरोप है कि शिकायत के बावजूद उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली. उनका आरोप है कि सुलह करने के लिए कहा जा रहा है.



फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर जब एएसपी दीपेंद्र चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 'मामले की जानकारी नहीं है, आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है, संबंधित थाने पर निर्देश दे दिया गया है. जांच कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करके अवगत कराएं.'

यह भी पढ़ें : रेलवे कॉलोनियों से अवैध कब्जा हटाया जाएगा, कराई जाएगी ऑडिटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.