ETV Bharat / state

बरेली के होटल में किचन मैनेजर का मिला शव, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:27 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली के एक होटल में किचन मैनेजर का संदिग्ध परिस्थितियों में (Suspicious body of Kinch manager found in Bareilly) शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इस मामले में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

बरेली: जनपद के एक नामचीन होटल में शुक्रवार को किचन मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. किचन मैनेजर गुरुवार की देर रात काम खत्म करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. लेकिन, सुबह वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला. इसके बाद होटल के स्टाफ ने कमरे में जाकर देखा तो वहां वह मृत अवस्था में पड़ा था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मैनेजर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ही बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. कोतवाली क्षेत्र में सीता किरण होटल में किचन मैनेजर के पद पर शिवदयाल (60) काफी लंबे समय से कार्यरत थे. मृतक शिवदयाल (Suspicious death of kitchen manager in Bareilly) लखनऊ का रहने वाला था. यहां शिवदयाल होटल की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहते थे. पुलस के अनुसार, शिवदयाल रोजाना की तरह गुरुवार की देर रात अपना काम खत्म करने के बाद कमरे में सोने चले गए थे. लेकिन, सुबह वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो होटल के अन्य स्टाफ उन्हें जगाने के लिए कमरे में पहुंचे. स्टाफ ने शिवदयाल के कमरे का दरवाजा खटखटाया. वहीं, दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. इसी के चलते स्टाफ ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो शिवदयाल का शव नीचे पड़ा हुआ था. इसके तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने होटल कर्मियों की मदद से दरवाजे का लॉक तोड़कर शिवदयाल के शव को बाहर निकाला.

सीता किरण होटल के मैनेजर इरशाद खान ने बताया कि शिवदयाल लंबे समय से किचन मैनेजर के पद पर होटल में तैनात थे. रोजाना की तरह वे गुरुवार को काम पूरा करके अपने कमरे में सोने के लिए चल गए थे. वहीं, सुबह कमरे से शिवदयाल का शव (Hotel kitchen manager Dead body found in Bareilly) बरामद हुआ. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु निगम ने बताया कि होटल के कर्मचारी की कमरे में लाश मिली है. मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.