ETV Bharat / state

सपा नेता धर्मेंद्र यादव बोले- पाठक जी का पता नहीं, 2024 में भाजपा में रहेंगे या कहीं और चल देंगे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 8:07 PM IST

समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव (SP Leader Dharmendra Yadav) आज बरेली पहुंचे. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) पर भी हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली में मीडिया से बात करते सपा नेता धर्मेंद्र यादव

बरेली: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सोमवार को बरेली पहुंचे. उन्होंने रोजगार और कानून व्यवस्था के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को शर्म आनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने ब्रजेश पाठक पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह कहां से चले थे और कहां तक पहुंच गए.

सर्किट हाउस में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जहां विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला तो वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस से भी लोगों के संतुष्ट न होने की बात कही. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज भी मध्य प्रदेश की जनता निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी से परेशान है और कांग्रेस से भी संतुष्ट नहीं है. लोग चाहते हैं कि वहां पर तीसरा रास्ता निकले. कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी लगातार कैंप भी कर रहे हैं और पार्टी के 40 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए मध्य प्रदेश के लोग बेहतर परिणाम देंगे.

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आने वाले 24 के चुनाव में पूरे देश की जनता निराशा है. भारतीय जनता पार्टी के झूठ से लोग ऊब चुके हैं. 2014 के चुनाव से लेकर अब तक के चुनाव में जो भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वादे किए गए थे, उसके बदले में उनके लोगों द्वारा उल्टा काम किया गया. उन्होंने महंगाई कम करने का वादा किया था. लेकिन, जरूरत की सभी चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी के लोग 450 रुपये के गैस सिलेंडर को लेकर राजघाट पर प्रदर्शन करते थे, आज वह 1100 रुपये का हो गया है.

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार को शर्म करनी चाहिए कि उत्तर प्रदेश के लोग बिहार में जाकर अपना रोजगार ले रहे हैं. इंडिया नाम के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बहुत मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी को और एनडीए को हटाएगा. इस बात पर किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए. जहां तक आज सवाल मुद्दों का है तो उत्तर प्रदेश का जनमानस पूरी तरह से निराशा है.

सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाठक जी का पता नहीं 2024 में भाजपा में रहेंगे या कोई और सरकार बनेगी उसमें चल देंगे. उनका तो आप इतिहास जानते हो. कहां से चले थे, कहां तक पहुंच गए. अपने राजनीतिक जीवन में कहां-कहां और पड़ाव होंगे, उनका पता नहीं.

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि योगी जी ने जिस तरह से प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था की दुर्दशा की है, वह किसी से छिपी नहीं है. दलित बेटियों की रात के ढाई-ढाई बजे अंत्येष्टि की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह संवेदनहीन लोगों की सरकार है. भारतीय जनता पार्टी के लोगों को लगता है कि नफरत फैला देंगे. हिंदू मुसलमान कर देंगे और सरकार बना लेंगे. लेकिन, बीजेपी के लोगों को यह अंदाज नहीं है कि लोग देख चुके हैं. आज मोदी जी की भी बात का भरोसा नहीं है. कहा कि बीजेपी के लोग कभी सच भी बोलेंगे तो भी जनता को यकीन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में लाखों राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा दिवाली गिफ्ट, जानिये वेतन पर क्या पड़ेगा असर

यह भी पढ़ें: भाजपा के दो सांसद उतरे दंगल में, कोई किसी को नहीं कर पाया चित, बराबरी पर छूटी कुश्ती, देखिए वीडियो

Last Updated :Nov 6, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.