ETV Bharat / state

बरेली में पानी के धोखे में केमिकल पीने से एक की मौत, दो गंभीर रूप से बीमार

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:44 AM IST

etv bharat
etv bharat

07:31 October 20

बरेली में पानी के धोखे में केमिकल पीने से एक की मौत (Death by drinking chemical in bareilly) हो गई और दो लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए.

जानकारी देते एसओ.

बरेली: जिले में तीन युवकों ने पानी के धोखे में केमिकल पी लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. एक युवक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है. दोनों जिला अस्पताल रेफर कर दिए गए हैं.

मीरगंज थाना क्षेत्र के मालीपुरा निवासी रवींद्र और भूप किशोर थाना रोड पर चाऊमीन का ठेले लगाते हैं. भूप किशोर अपने दोस्तों के साथ मिलकर ठेले के पास बैठकर शराब पीने (Drank chemical deception of water in Bareilly) लगा. शराब में पानी मिलाने के लिए तीनों दोस्तों में से एक पास की दूध दुकान के फ्रीज में से केमिकल की बोतल निकालकर ले आया. उसके बाद केमिकल को पानी समझ कर शराब में मिलाकर पी लिया. कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी. पड़ोसी तीनों को सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रवींद्र (26) को मृत घोषित (Bareilly one people died) कर दिया. सीएचसी से भूप किशोर निवासी मोहल्ला मालीपुरा मीरगंज, वेद प्रकाश निवासी धनोरा रामपुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें- पहली बीवी गई तो दूसरी शादी की, दूसरी भी गायब हुई तो पति बोला, साहब! पहली वाली को ही खोजिएगा...

घटन की सूचना मिलने पर पुलिस सीएचसी पहुंच गई. वेद प्रकाश की हालत (Bareilly Drank chemical mixing with alcohol death) गंभीर है. सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि रवींद्र जब तक पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी है. एसओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों ठेले पर शराब पी रहे थे. पानी खत्म होने पर उनका दोस्त धर्मेंद्र दूध की दुकान के फ्रीज से पानी के धोखे में केमिकल की बोतल ले आया. तीनों ने केमिकल शराब में मिलाकर कर पी लिया. केमिकल दूध फाड़ने के लिए रखा गया था. एसओ ने बताया कि दो युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- एटा में गिरी मिट्टी की ढाय, तीन बच्चों की मौत

Last Updated :Oct 20, 2022, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.