ETV Bharat / state

बरेली पहुंचे भूपेंद्र चौधरी ने जमकर साधा कांग्रेस और सपा पर निशाना, कहा ये...

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 10:50 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बरेली पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर कांग्रेस और सपा पर हमला बोला. साथ ही कहा की जनता का हम पर भरोसा है. हम 2024 में सभी सीटें जीतेंगे.

बरेली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (bjp state president bhupendra singh chaudhary) पहली बार बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता उनको सीरियस नहीं लेती. वहीं, उन्होंने 2022 के लोकसभा चुनाव में फिर से बीजेपी और जनता के गठबंधन की बात कही.

बरेली के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस की हल्ला बोल रैली(Congress Halla Bol rally) पर कहा कि राहुल गांधी को अब कोई बहुत ज्यादा संज्ञान लेता नहीं है और उनकी उपस्थिति उनकी भूमिका उनके जनता से संपर्क, संवाद कहीं न कहीं संदेह के दायरे में हमेशा रहा है. यहां लोकतंत्र है सबको अपनी बात कहने का अधिकार है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष


वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम पिछली बार समाजवादी पार्टी, बीएसपी, रालोद सब के गठबंधन के बाद इस प्रदेश की महा जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में 50% से ज्यादा भाजपा को वोट दिया और 64 सीटें उत्तर प्रदेश में हम जीते, केवल 16 सीटें बीजेपी हारी. 2024 में हम विशेष रणनीति बनाकर अपने नेतृत्व के प्रति लोगों का विश्वास जो है और सरकारों ने जो काम किया है उन कामों के आधार पर जनता के बीच में जाएंगे. मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता पहले की तरह आशीर्वाद देगी और सभी सींटे जीतेगी.

भूपेंद्र सिंह चौधरी
भूपेंद्र सिंह चौधरी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जी कहां हैं, राहुल जी कहां हैं और उनकी बहन कहां है. इसका मूल्यांकन मैं आप पर छोड़ता हूं. जनता का बीजेपी से गठबंधन है, मोदी और योगी जी का गठबंधन है. हमें अपने गठबंधन पर और काम पर विश्वास है. हम इसी आधार पर चुनाव लड़ते रहेंगे.
यह भी पढे़ं:रामपुर में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क


नोएडा के श्रीकांत त्यागी पर हुई कार्रवाई के बाद त्यागी समाज के नाराज होने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि यह हमारे परिवार का मामला है. अगर गलती हो गई होगी तो उसका धीरे-धीरे समाधान करेंगे. कोई ऐसा वैसा नहीं है सब के प्रति सम्मान है, लेकिन कानून अपना काम करेगा.


यह भी पढे़ं:खुर्जा में पंचायती राजमंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया मॉडल विलेज डेमो केंद्र का लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.