ETV Bharat / state

साढ़ू के घर चली गई पत्नी तो गुस्साए युवक ने हत्या के इरादे से कर लिया अपहरण, फिर जानिए क्या हुआ

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:09 PM IST

हत्या के इरादे से युवक अपने साढ़ू को बहराइच ले जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक महिला अपने पति के जुल्म से परेशान होकर साढ़ू के घर चली गई. इस पर पति आग बबूला हो उठा और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साढ़ू की हत्या करने के इरादे से उसका अपहरण कर लिया. इस पर साढ़ू के पुत्र की तहरीर पर सक्रिय हुई पुलिस ने मंगलवार को अपहृत साढ़ू को बरामद कर आरोपी युवक और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी उस समय साढ़ू को हत्या करने के इरादे से बहराइच ले जा रहा था.

नगर कोतवाली के आलापुर निवासी कार्तिक कश्यप ने 19 मार्च को नगर कोतवाली में अपने पिता कमलेश कश्यप के अपहरण किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था. कार्तिक कश्यप के मुताबिक उसके पिता कमलेश नगर कोतवाली के आरोग्य धाम कुरौली के सामने नहर के किनारे चाट की दुकान लगाते हैं. 18 मार्च की शाम करीब 7 बजे जब वह दुकान पर थे तभी उसके मौसिया निकुंज निवासी सरस्वती पुरम खरगापुर लखनऊ अपने पांच छह लोगों के साथ कार से आए और अपहरण कर लखनऊ की तरफ भाग गए.

जानकारी पर कार्तिक ने मौसिया को फोन किया तो उन्होंने जवाब दिया कि अपनी मौसी और दोनों बच्चों को घर पर छोड़ जाओ नहीं तो तुम्हारे पिता की हत्या कर दूंगा. कार्तिक के मुताबिक मौसिया निकुंज उसकी मौसी संगीता कश्यप को बहुत मारते पीटते थे. जिसके चलते मामा योगेंद्र मेरी मौसी और उनके दोनों बच्चों को लखनऊ से ले आये थे और होली में मेरे घर पर छोड़ गए थे.

मामा ने कहा था कि रिश्तेदारों को बुलाकर निकुंज को समझाने के बाद ही संगीता को निकुंज के साथ भेजा जाएगा. इसी से मौसा निकुंज मेरे पिता से रंजिश मानते हुए उनका अपहरण कर ले गए. मौसा निकुंज से फोन पर बात के बाद कार्तिक 19 मार्च को मौसी और उनके बच्चों को मौसा के घर छोड़ आया. उस वक्त मौसा घर पर नहीं थे. फोन से जब उनसे बात की तो वह टालमटोल करने लगे. फोन पर बातचीत के दौरान कार्तिक को उसके पिता के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उसने कोतवाली पहुंचकर मौसा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने अपहृत की बरामदगी के लिए एडिशनल एसपी के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस की टीम को लगाया. पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मंगलवार को अपहृत कमलेश कश्यप को बरामद कर लिया. इस दौरान टीम ने आरोपी निकुंज ,उसके साथी आनंद सिंह उर्फ आलम पुत्र कमलेन्द्र सिंह निवासी रॉयल होटल विधयक निवास हुसैनगंज लखनऊ, आसिफ पुत्र कलीम निवासी बेलहारी थाना फखरपुर बहराइच और अजय यादव पुत्र सुन्दर लाल निवासी ग्वारी गांव विनय खण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ को कार समेत गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौर्य ने बताया कि ये आरोपी अपहृत कमलेश को हत्या के इरादे से बहराइच ले जा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi के गोस्वामी तुलसीदास के जन्म स्थान को लेकर की गई टिप्पणी का तीर्थ नगरी सोरों में विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.