ETV Bharat / state

Barabanki में फर्जी कंपनी चलाकर लाखों का धन हड़पने वाले गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:14 PM IST

बाराबंकी पुलिस ने गैंगस्टर दुखहरन के खिलाफ अभियान चलाकर उसकी अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया. आरोप है कि आरोपी द्वारा फर्जी कंपनी बनाकर लोगों का पैसा ठगा गया था.

Barabanki पुलिस
Barabanki पुलिस

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान जा रहा है. साथ ही उनके द्वारा गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जिसमें शुक्रवार को थाना रामसनेहीघाट पर पंजीकृत केस के तहत गैंगस्टर दुखहरन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसके चलते पुलिस टीम ने बदमाश की संपत्ति को कर्क कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, मझेला थाना टिकैतनगर के अंतर्गत अजमई निवासी गैंगस्टर दुखहरन द्वारा एक संगठन बनाकर समावेश निधि लिमेटड (एसएनएल) नाम से फर्जी कंपनी का संचालन किया जा रहा था. जिससे वह लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए फर्जी और कूटरचित पास बुक, बॉण्ड, आरडी प्रपत्र तैयार कर आम लोगों का रुपये अपनी कम्पनी में जमा करा लेता था और फिर वहां से फरार हो जाता था. ऐसे ही करते-करते आरोपी ने अचल सम्पत्तियां अर्जित कर ली थी.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में कई बार लोगों द्वारा पुलिस थाने में शिकायत करते हुए आरोपी पर लगाम लगाने की मांग की गई. इसी के चलते जिला प्रशासन के आदेश के बाद गैंगस्टर दुखहरन के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसके चलते शुक्रवार को आरोपी की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार ऐसे ही जारी रहेगा, जो कोई भी गलत काम करेगा. उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- Shamli Crime News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला को लगी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.