ETV Bharat / state

बाराबंकीः ईद-उल-अजहा की नमाज पर अकीदतमंदों ने मांगी मुल्क की तरक्की

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 12:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बकरीद के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी. इस बार प्रशासन ने खुले में बकरों की कुर्बानी न करने के आदेश दिए हैं.

बकरीद की नमाज हुई अदा.

बाराबंकीः जिले में मस्जिदों और ईदगाहों में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जहां मस्जिदों और ईदगाह पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था.

अकीदतमंदों ने अदा की नमाज.

गले मिलकर दी बकरीद की बधाईः

  • बकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पिछले दो हफ्तों से पूरी तरह सतर्क था.
  • जगह-जगह शांति समितियों की बैठक कर आम जनमानस को हिदायतें दी गई थीं.
  • जिला प्रशासन की तरफ से कुर्बानी वाले स्थलों का प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण भी किया.
  • प्रशासन की ओर से खुले में और सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी करने से मना किया गया है.
  • ईदगाह कमेटी ने लोगों से अपील की है कि कोई भी ऐसा काम न हो, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे.

इसे भी पढ़ेः- बाराबंकी के इस उपवन में आपको दिखेंगे गांधीजी के पसंदीदा पेड़

Intro:बाराबंकी ,12 अगस्त । बाराबंकी में ईद उल अजहा की नमाज सकुशल संपन्न हो गई । इस दौरान देश के विकास और भाईचारा कायम रखने के लिए दुआएं मांगी गई ।नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी । इस दौरान जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए थे । मस्जिदों और ईदगाहों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे ।


Body:वीओ - बाराबंकी में मस्जिदों और ईदगाहों में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद उल अजहा की नमाज सकुशल संपन्न हो गई । इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे । मस्जिदों और ईदगाह पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था। बकरीद त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पिछले दो हफ्तों से पूरी तरह सतर्क है ।जगह-जगह शांति समितियों की बैठक कर आम जनमानस को हिदायतें दी गई थी । कुर्बानी वाले स्थलों का प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण भी किया। संवेदनशील स्थानों को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क है। खुले में और सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी करने की मनाही की गई है । वहीं मुस्लिम समुदाय के जागरूक लोगों ने जनमानस से कुर्बानी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने से मना किया है । नगर की ईदगाह कमेटी के लोगों ने अपील जारी की है कि बकरीद मोहब्बत ,त्याग और भाईचारे का त्यौहार है ।इसे सब लोग मिलजुलकर मनाए और एक दूसरे की भावनाओं का खयाल रखें । कोई भी ऐसा काम ना हो जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे ।


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.