ETV Bharat / state

एक ही रंग में नजर आएंगे सभी आंगनबाड़ी केंद्र : राज्यमंत्री स्वाति सिंह

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 8:36 PM IST

बाराबंकी में राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने गुरुवार को 15 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही सूबे के सभी आंगनबाड़ी केंद्र एक ही आकर और रंग में नजर आएंगे.

Minister Swati Singh
आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण

बाराबंकी: प्रदेश की महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री स्वाति सिंह गुरुवार को बाराबंकी पहुंची. इस दौरान उन्होंने जिले में 15 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया, जिसमे प्रति भवन की कीमत 8 लाख 60 हजार रुपये है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सूबे के सभी आंगनबाड़ी केंद्र एक ही आकर और रंग में नजर आएंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों को समरूप बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. आंगनबाड़ी नई शिक्षा नीति की नींव हैं. देश और प्रदेश की नींव मजबूत हो इसके लिए जरूरी है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुंदर बनाया जाए ताकि हर बच्चा वहां तक आना चाहे.

आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण करती राज्यमंत्री स्वाति सिंह.
नई शिक्षा नीति की नींव हैं आंगनबाड़ी केंद्र

प्रदेश की महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है. पेंटिंग के जरिये उन्हें सुंदर बनाया जा रहा है. स्वाति सिंह ने बताया कि हर आंगनबाड़ी केंद्र एक ही तरह के दिखें उसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. आंगनबाड़ी केंद्रों में समरूपता रहे इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं ताकि ये ब्रांड बन जाएं और लोगों को दूर से ही देखकर आंगनबाड़ी केंद्रों का पता चल जाए.

Last Updated :Jan 28, 2021, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.