ETV Bharat / state

Accident In Barabanki : ट्रक की टक्कर से कांवरिये की मौत, बिना जलाभिषेक किए वापस लौटा जत्था

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 6:15 PM IST

etv bharat
आसीवन

बाराबंकी जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक कांवरिये की मौत हो गई. कांवारिया उन्नाव जिले का रहने वाला था. कांवरिये के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बाराबंकीः जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ लेकर जा रहे एक कांवरिये को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराया है. मृतक कांवरिया उन्नाव जिले का रहने वाला था. हादसे के बाद मृतक कांवरिये के साथी बिना जलाभिषेक किये वापस हो गए. फिलहाल मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि बाराबंकी के रामनगर तहसील के लोधेश्वर महादेव धाम में हर वर्ष महाशिवरात्रि को जबरदस्त मेला लगता है. महाशिवरात्रि के हफ्तों पहले से ही यहां झांसी, कानपुर, उरई, जालौन, उन्नाव समेत कई जिलों से कांवरिये कांवर लेकर लोधेश्वर धाम पहुंचते हैं और यहां पौराणिक धाम पर जलाभिषेक करते हैं. इस बार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से यहां कांवरियों के आने का सिलसिला जारी है.

शनिवार को सुबह उन्नाव जिले का 16 कांवरियों का एक जत्था महादेवा धाम जा रहा था. यह जत्था जैसे ही नगर कोतवाली के तहसील गेट के आगे कचहरी के पास पहुंचा, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने गोविंद को रौंद दिया. उसके साथी कांवरिये जब तक कुछ समझ पाते कि ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायल गोविंद को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उन्नाव जिले के थाना आसीवन के रामपुर कला मियागंज का रहने वाला गोविंद पुत्र स्वर्गीय महेश उर्फ मुल्ला अपने 15 साथियों के साथ बाराबंकी के महादेवा धाम कांवर लेकर जा रहा था. यह जत्था गांव से गुरुवार को निकला था. बिठूर से गुरुवार शाम को जल लेकर यह दल बाराबंकी के लिये रवाना हुआ था. इस दुखद हादसे के बाद कांवरियों का यह जत्था बिना जलाभिषेक किये गांव वापस हो गया. गोविंद का शव लेकर जब यह जत्था गांव पहुंचा, तो गांव में कोहराम मच गया. मृतक गोविंद की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी,उसके एक छोटी बच्ची है.

प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली संजय मौर्या ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि मृतक गोविंद के चचेरे भाई बैजनाथ की तहरीर पर मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जा रही है.

लखनऊ में 1 कांवरिये की मौत, तीन घायल
लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नींबू पार्क से लेकर हैदरगंज तिराहे तक बने फ्लाईओवर से शनिवार तड़के कांवड़ यात्री पैदल बाराबंकी के रामनगर स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी हैदरगंज की ओर से जा रहे बाइक सवार की कांवड़ यात्रियों से टक्कर हो गई. बाइक की टक्कर से एक कांवड़िये की मौत हो गई. वहीं, तीन कावंड़ियों को मामूली चोटें आई हैं. टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है,. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस के मुताबिक, कांवड़ यात्री उन्नाव के हसनगंज स्थित खपूरा घाट निवासी शिवम (22) बाराबंकी के रामनगर स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी बाइक सवार राजाजीपुरम निवासी शुभम दुबे घायल हो गए. दो-तीन अन्य कांवड़ियों को भी मामूली चोटें आई हैं. मौके पर चौक पुलिस ने पहुंचकर घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचवाया, वहां शिवम की मौत हो गई. मामले की जानकारी पाकर परिजन भी पहुंचे और घायल शुभम को ट्रॉमा सेंटर से एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.

इंस्पेक्टर चौक प्रशांत मिश्रा का कहना है कि सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां कांवड़ ले कर जा रहे शिवम की मौत हो गई. बाइक सवार राजाजीपुरम निवासी शुभम द्विवेदी की हालत गंभीर है. परिजन सुरेश, महेश व ओमप्रकाश को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया है. पिता नीरज ने बताया कि शिवम कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता था शिवम के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके घर वालों को सौंप दिया गया है.

पढ़ेंः Accident In UP : बग्गी में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

Last Updated :Feb 11, 2023, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.