ETV Bharat / state

जिला पंचायत बोर्ड पूरे जिले में बनवाएगा 5 अमृत सरोवर, दिखायी गयी हरी झंडी

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 10:52 PM IST

जिला पंचायत से पीएम मोदी की मंशा वाले 5 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाएगा. बोर्ड की पहली बैठक में ये प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया. जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की कई प्रमुख समस्यायों से अवगत कराया. पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों के न रहने और बदहाल एएनएम सेंटर को दुरुस्त कराए जाने की भी मांग की गई.

etv bharat
जिला पंचायत बोर्ड पूरे जिले में बनवायेगा 5 अमृत सरोवर

बाराबंकी : जिला पंचायत पीएम मोदी के सपनों के अनुरूप 5 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाएगा. शनिवार को हुई बोर्ड की पहली बैठक में ये प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया. जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद बोर्ड की यह पहली बैठक थी. इस बैठक में 126 करोड़ रुपयों के बजट को मंजूरी मिली है. इस बजट के 42 करोड़ रुपये जिले के विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे. अक्सर हंगामेदार होने वाली जिला पंचायत की बैठक पहली बार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. खास बात ये कि बैठक में सदस्यों द्वारा बिना किसी आरोप प्रत्यारोप के बहुत ही मुद्दे उठाए गए.

जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत

बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की कई प्रमुख समस्यायों से अवगत कराया. सबसे बड़ा मुद्दा बिजली कटौती को लेकर रहा. उसके बाद कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की गैर हाजिरी भी बड़ा मुद्दा रहा. स्वजल धारा के तहत वर्षों पूर्व बनी बदहाल पानी की टंकियों का भी मुद्दा छाया रहा. पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों के न रहने और बदहाल एएनएम सेंटर को दुरुस्त कराए जाने की भी मांग की गई. पहली बार देखा गया कि सदस्यों ने हंगामा और विरोध करने की बजाय कई सार्थक मुद्दों पर फोकस किया. सदस्य नेहा सिंह ने मांग की कि बिना भेदभाव के जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को मंजूरी देकर उनको काम दिया जाय.

इसे भी पढ़ेंः उद्यमियों को लोन दिलाने के लिए सरकार करने जा रही ये बड़ा काम, बैंक नहीं खड़ी कर पाएंगे समस्या

बैठक में 126 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया. इसमें 42 करोड़ विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे. प्राथमिकता के तौर पर 5 अमृत सरोवर बनाये जाएंगे. उसके बाद 8 वर्ष से पुरानी लेपन सड़कों की मरम्मत तथा शेष धनराशि से हॉटमिक्स द्वारा नवीन मार्गों का निर्माण कराया जाएगा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत (District Panchayat President Rajrani Rawat) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्यमंत्री सतीश शर्मा (Minister of State Satish Sharma), सांसद उपेंद्र सिंह रावत, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, सीडीओ समेत जिले के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे जिले में विकास कराए जाएंगे. यही नहीं, उन्होंने कहा कि योजनाओं को पूरा करने मे ढिलाई बरतने वाले या लापरवाही बरतने वाले अधिकारी सुधार लाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 30, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.