ETV Bharat / city

उद्यमियों को लोन दिलाने के लिए सरकार करने जा रही ये बड़ा काम, बैंक नहीं खड़ी कर पाएंगे समस्या

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 6:15 PM IST

उद्योगों को स्थापित करने में बैंकों से लोन लेते समय आने वाली समस्याओं को देखते हुए सरकार ने एक बड़ी योजना बनाई है. इसके तहत एक लाख लोगों को लोन दिलाया जाएगा.

उद्यमियों को बैंकों से लोन दिलाने में मददगार बनेगी सरकार,
उद्यमियों को बैंकों से लोन दिलाने में मददगार बनेगी सरकार,

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने रोजगार या स्वरोजगार स्थापित करने वाले उद्यमियों को बड़ी राहत देने का मास्टर प्लान तैयार किया है. औद्योगिक विकास विभाग व एमएसएमई विभाग के स्तर पर अपने उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को बैंकों से बिना किसी परेशानी के लोन दिलाने के लिए सरकार ने कार्ययोजना बनाई है. इस योजना के तहत एक लाख लोगों को लोन दिलाया जाएगा.

उद्यमियों को बैंकों से लोन दिलाने में मददगार बनेगी सरकार,

खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उद्यमियों को बैंकों से लोन (loans from banks to entrepreneurs) लेने में होने वाली परेशानियों को दूर करने की योजना बनाई है. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि अगले एक-दो महीने में उद्यमियों को उनके उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों से लोन दिलाया जाए. इसके लिए सरकार प्रदेश स्तर पर एक बड़ा लोन मेला आयोजित करेगी. मेले में सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक एक ही स्थान पर बुलाकर लोन देंगे. इससे उद्यमियों को बहुत ज्यादा कागजी खानापूर्ति और कई तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होगी.

शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बड़े स्तर पर लोन मेला आयोजित करने के निर्देश सीएम की तरफ से दिए गए है. इस योजना की खासबात यह है कि सरकार लोन दिलाने में मददगार बनेगी और बैंकों की तरफ से होने वाली परेशानियों से उद्यमियों को बचाया जाएगा. उद्यमियों के लिए संगल विंडो सिस्टम के माध्यम (through single window system) से सरकार बैंको के साथ मीडियेटर की भूमिका निभाएगी.

यह भी पढ़ें-राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होगा नर्सिंग कोर्स, NEET से होगा दाखिला

अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास विभाग अरविंद कुमार ने इस बाबत जानकारी दी. बताया कि उद्यमियों को उनके उद्यम स्थापित करने में लोन की मदद के लिए बड़े स्तर पर लोन मेला आयोजित कराने की योजना है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिए हैं. भाजपा प्रवक्ता हीरो वाजपेयी कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार स्थापित करने में हर स्तर पर मददगार बनेगी. बड़े स्तर पर लोन दिलाने के लिए काम करने की कार्ययोजना बनाई गई है. उद्यमियों को बैंकों से बिना किसी परेशानी के लोन दिलाया जा सकेगा. इस दिशा में सरकार काम कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 30, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.