ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: प्रियंका गांधी कल प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर करेंगी रवाना

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 3:42 PM IST

बाराबंकी में प्रियंका गांधी शनिवार को प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी. ये प्रतिज्ञा यात्रा प्रदेश के कई जिलों में जाएगी. वो जैदपुर विधानसभा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.

congress-up-incharge-priyanka-gandhi-will-flag-off-pratigya-yatra-from-barabanki-on-oct-23
congress-up-incharge-priyanka-gandhi-will-flag-off-pratigya-yatra-from-barabanki-on-oct-23

बाराबंकी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी शनिवार को पूर्वांचल के प्रवेश द्वार बाराबंकी से विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी अभियान शुरू करने जा रही हैं. यहां की जैदपुर विधानसभा में वो जनसभा को संबोधित करेंगी. वो यहां किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों समेत तमाम लोगों के विकास के लिए प्रतिज्ञा लेंगी. वो पूरे सूबे में भ्रमण करने वाली चार प्रतिज्ञा यात्राओं में से एक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.

जानकारी देते नुसूचित मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तनुज पुनिया
कांग्रेस पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी सफलता को लेकर हर मुमकिन कोशिश शुरू कर दी है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की कमान संभाल रखी है. प्रियंका गांधी सूबे में हाशिये पर जा चुकी कांग्रेस पार्टी को पुराना मुकाम दिलाने में लगी हैं. यही वजह है कि वो कोई भी हथकंडा अपनाने से नहीं चूक रही हैं. लखीमपुर मुद्दे से लेकर आगरा मामले तक वो लगातार संघर्ष कर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने में लगी हैं. हाल ही में उन्होंने चुनाव में महिलाओं की 40 फीसदी टिकट देने की घोषणा की थी. इस घोषणा से दूसरे राजनीतिक दलों में खलभली मच गयी. इसके बाद उन्होंने यूपी की बेटियों को स्कूटी और स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी. शनिवार को बाराबंकी से प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी से पहले ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा युवक, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड



यहां की जैदपुर विधानसभा के हरख से प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी. अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तनुज पुनिया ने बताया कि प्रियंका गांधी ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों समेत आम लोगों के विकास के लिए एक खास प्लान तैयार किया है. इसके लिए प्रियंका गांधी सात प्रतिज्ञाएं लेंगी. एक प्रतिज्ञा उन्होंने ले ली है, जिसमें महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की बात है. इसी तरह वो छह प्रतिज्ञाएं और लेंगी. इसकी शुरुआत बाराबंकी से होने जा रही है. शनिवार को हरख इंटर कालेज के मैदान में होने वाली जनसभा में वो प्रतिज्ञा लेंगी और प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. ये यात्रा विभिन्न जनपदों से होते हुए बुंदेलखंड तक जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.