ETV Bharat / state

डांस के दौरान हुआ विवाद, बिना शादी के लौटी बारात

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 6:56 PM IST

बाराबंकी:
बाराबंकी:

बाराबंकी में नाच गाने में हुए विवाद पर बारात वापस लौट गई. जिससे दुल्हन और उसके परिजन दुखी हो गए. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित मां-बाप की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

बाराबंकी: विवाह की रस्में पूरी हो रही थी. वर और वधू पक्ष के लोग खुशी-खुशी रस्मों को अदा करने में मशगूल थे. उधर, नाच गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ा तो मारपीट शुरू हो गई. गुस्से में वर पक्ष के लोग बिना शादी किये ही दूल्हे को लेकर वापस लौट गए. अचानक शादी रुक जाने से वधू पक्ष के लोग दुखी हैं. फिलहाल, शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कुटी गांव के रहने वाले अवधराम ने अपनी बेटी की शादी अयोध्या जिले के मवई निवासी श्यामलाल के पुत्र छोटू के साथ तय की थी. शुक्रवार रात को छोटू बारात लेकर कुटी गांव आया था. धूमधाम से पहुंची बारात में नाच गाना हो रहा था. इधर अवधराम और उसके रिश्तेदारों ने बारात का जमकर स्वागत किया. नाश्ता वगैरह कराकर बारातियों को बैठाया गया. शादी के पहले तिलक की भी रस्म अदा की गई. तिलक की रस्म के दौरान अवधराम ने 5 हजार रुपये और अंगूठी भेंट की.

इधर तिलक हो रहा था उधर आर्केस्ट्रा की धुन में बाराती मस्त थे. बताया जा रहा है कि बाराती दो महिला नर्तकियों को भी लाये थे. नाच गाने के दौरान बारातियों और कुछ लोगों में विवाद होने लगा. विवाद बढ़ा तो मारपीट शुरू हो गई. ये खबर दूल्हे के मंडप तक पहुंची तो वर पक्ष के लोग बिना रस्म पूरी किये वापस लौट गए. इससे वधू पक्ष के लोग सकते में आ गए. दुल्हन का पिता गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन वर पक्ष के लोग नहीं माने और वापस लौट गए.

इस खबर से दुल्हन सदमे में आ गई. मां बाप को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि वे करें तो क्या करें, उनकी तो मानो दुनिया ही उजड़ गई थी हो.फिर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पीड़ित पक्ष थाने तक पहुंचा और कार्रवाई करने की गुहार लगाई. दुल्हन बनी रोशनी का तो बुरा हाल है. रोते हुए दुल्हन ने कहा कि इसमें मेरी गलती क्या है. झगड़ा दूसरे लोगों से हुआ उसमें मेरा क्या कुसूर है. दुल्हन का कहना है कि वो उसी से शादी करेगी. मां बाप ने बड़े जतन से अपनी बेटी का रिश्ता ढूंढा था और अचानक इस तरह से बारात वापस लौट गई. जहांगीराबाद थाना पुलिस ने पीड़ित माता-पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ं: बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.