ETV Bharat / state

महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 3:27 PM IST

बांदा में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
महिला का फांसी पर लटकता मिला शव

बांदा: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, महिला की मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मायके पक्ष के लोगों के मुताबिक महिला के शरीर पर चोटों के निशान है. इससे यह पता चल रहा है कि उसके साथ मारपीट की गई, और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

मामला गिरवा थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव का है. बिट्टन नाम की महिला का शव उसके परिजनों को घर के पीछे फांसी के फंदे पर लटकता मिला. इसके बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़े-युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका

महिला के भाई राजाराम का आरोप है कि उनकी बहन के शव को पति और सास ने हत्या के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया. आए दिन यह लोग बहन के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे. हमने कई बार उन दोनों में समझौते भी करवाए थे. मेरी बहन की हत्या की गई है. उसके शरीर में जगह-जगह चोटों के निशान हैं. इनको देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ मारपीट की गई और हत्या करने के बाद उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि बड़ोखर बुजुर्ग गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंचकर महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है. फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.