ETV Bharat / state

ससुराल जाने से पत्नी ने मना किया तो पति ने उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 8:48 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

बांदा में पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

बांदाः जिले में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां अपनी ससुराल में एक युवक ने पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं, घटना के बारे में जब परिजनों को पता चला तो वे मौके पर पहुंचे. इस दौरान हत्यारोपी पति ने पत्नी के चचेरे भाई पर भी चाकू से हमले का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीण भी पहुंच गए. सभी ने मिलकर हत्यारोपी पति की धुनाई कर दी और उसके हाथ-पैर बांध दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव का है. यहां अपने मायके में रह रही संजू देवी की चीखने की आवाजें शुक्रवार को उसके घर के बगल में रह रहे परिवारीजनों को सुनाई दी. इसके बाद महिला का चचेरा भाई योगेश मौके पर पहुंचा तो देखा कि पति शिवकुमार ने पत्नी संजू के सीने में चाकू से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई है. उसी दौरान हत्यारे पति ने योगेश पर भी चाकू से हमला करने का प्रयास किया लेकिन गनीमत रही कि योगेश ने खुद को बचा लिया. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. शिवकुमार को पकड़ लिया गया. उसे पीटने के बाद ग्रामीणों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. इससे शिवकुमार घायल भी हो गया. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी व शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हत्यारोपी पति शिवकुमार को हिरासत में ले लिया.

Etv bharat
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी.

छोटे भाई से शादी कर उसके साथ रहना चाहती थी
हत्यारे शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी छोटे भाई से शादी करना चाहती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी. उसने कई बार मेरे भाई से ये बातें भी बोली लेकिन भाई ने उसे इस बात को लेकर डांटा भी था. छोटा भाई बाहर रहकर नौकरी करता है और पत्नी मेरे साथ घर जाने के लिए तैयार नहीं थी. इसको लेकर आज विवाद हो गया था. आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः जिंदा होने के बावजूद शख्स ने कराई खुद की तेरहवीं, 300 लोगों को कराया भोजन, जानिए क्या है कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.