ETV Bharat / state

बांदा में निर्मम हत्या: कुएं में धड़ तो नहर की पटरी पर मिला कटा सिर

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 7:52 PM IST

बांदा में निर्मम हत्या
बांदा में निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक का शव दो टुकड़ों में पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का धड़ कुएं में तो वहीं उसका सिर नहर की पटरी पर बरामद हुआ है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.

बांदा: जनपद में रविवार को एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्यारों ने युवक की हत्या करने के बाद उसके धड़ को कुएं में फेंक दिया वहीं उसके सिर को नहर की पटरी पर फेंकक भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक आनन-फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मृतक के शव को कुएं से बाहर निकलवाकर उसके सिर को नहर की पटरी से बरामद कर शिनाख्त की. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश कर रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल चौकी अंतर्गत बिलहरका गांव का है, जहां रविवार की दोपहर कुछ लोगों ने गांव के बाहर एक कुएं में युवक का शव उतराता देखा, जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. छानबीन के दौरान कुछ दूरी पर ही नहर की पटरी पर युवक का कटा हुआ सिर पुलिस ने बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक का नाम बबलू है, उसके पिता का नाम राजा है और यह अतर्रा थाना क्षेत्र के तेरा गांव का रहने वाला है. जो इसी गांव के रहने वाले मनोज उर्फ चुन्नू द्विवेदी की बोलेरो गाड़ी को चलाता था.

पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल चौकी क्षेत्र के बिलहरका गांव में एक कुएं में सिर कटी लाश बरामद हुई है. मृतक का धड़ कुएं में था और उसका सिर बगल में कुछ दूरी पर ही नहर की पटरी पर मिला है. मृतक की शिनाख्त कर ली गई है.वह यहां पर चुन्नू दुबे के यहां बोलेरो गाड़ी चलाता था.

जानकारी मिली है कि इसने रात में चुन्नू द्विवेदी के घर में खाना खाया और इसके बाद रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी हत्या कर दी गई. पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. मृतक के माता-पिता नहीं है और इसके मामा हैं जो कि नारैनी कोतवाली क्षेत्र के बिलहरका गांव में ही रहते हैं. उनके द्वारा तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.