ETV Bharat / state

बलिया : हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:27 AM IST

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग.
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग.

यूपी के बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के महसां गांव में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

बलिया : जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के महसां गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. हादसे के शिकार युवक का नाम दीपक बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक गड़वार थाना क्षेत्र के मसहां गांव निवासी दीपक मिश्रा (28 वर्ष) पुत्र अमरनाथ मिश्रा बेरोजगार थे. दीपक मिश्रा के बड़े भाई राजेश मिश्रा ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष हैं. लोगों का कहना था कि परिवार के लोग फ्लावर मिल का लगा रहे थे. जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी दीपक के ऊपर ही थी. दीपक मिश्रा के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित फ्लावर मिल पर राजमिस्त्री एवं मजदूर काम कर रहे थे. उसी में से किसी ने दीपक से सरिया मंगाया. जैसे ही दीपक ने सरिया उठाया, सरिया 11 हजार वोल्ट के हाई टेन्शन तार से छू गया. जिसके बाद दीपक करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगे. लेकिन उस वक्त किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि किस तरह से मदद की जाय. बगल में काम कर रहे मजदूरों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन उन्हें निजी साधन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

लोगों का कहना था कि मृतक दीपक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पांच वर्ष पूर्व उनकी शादी मनियर थाना क्षेत्र के महेन गांव में पूजा मिश्रा से हुई थी, लेकिन अभी कोई संतान नहीं थी. मौत के सदमें में डूबी पूजा मिश्रा कुछ कहने की स्थिति में नहीं थी. रोते हुए केवल वो यही कह रही थी कि अब हमें कौन सहारा देगा.

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग.
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग.

घटना के संबंध में प्रभारी गड़वार का कहना था कि हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दीपक मिश्रा की मृत्यु हो गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.