ETV Bharat / state

बलिया में बाढ़ से मचा हाहाकार, गांव से लेकर शहर तक पानी-पानी

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 2:15 PM IST

गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते बलिया की कई ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. किसानों की फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.

Etv Bharat
बलिया में बाढ़

बलियाः जिले में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते गांव से लेकर शहर तक पानी-पानी हो गया है. गंगा नदी में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. जानकारी के अनुसार, नदी का जलस्तर प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है.

गंगा नदी का जलस्तर देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन ने भी अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिया है. बाढ़ का पानी बलिया के कई ग्राम पंचायत के घरों में पहुंच चुका है. कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. बाढ़ के पानी से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. वहीं, शहर के निचले इलाकों में पानी घुस गया है. इससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जा रही है.

बलिया में बाढ़ से मचा हाहाकार

इसे भी पढ़ेंः यूपी में गरज चमक के साथ बारिश एलर्ट जारी, जानें आज का मौसम

हालांकि, लोगों ने बताया कि इस बाढ़ के पानी से हमें कई तरह की समस्याएं हैं. जहरीले जीव जंतु का डर हमेशा बना हुआ है. वहीं, कुछ लोगों का यही कहना है कि हर साल बाढ़ आती है और चली जाती है. लेकिन, प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है. इससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- पूर्वांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे करेंगे CM योगी, राहत सामग्री बांटेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.