ETV Bharat / city

यूपी में गरज चमक के साथ बारिश एलर्ट जारी, जानें आज का मौसम

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:40 AM IST

Etv Bharat
यूपी में गरज चमक के साथ बारिश एलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बुधवार को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है. आने वाले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. कुछ स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है.

लखनऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटर 10 स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. दोपहर में लखनऊ के कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. मंगलवार को लखनऊ में 28.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े-यूपी में सोना-चांदी के दाम का अपडेट, जानें क्या है आज का रेट

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26.4डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 35डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से लगभग 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यह भी पढ़े-यूपी में सब्जी पर महंगाई की मार, जानें आज का दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.