ETV Bharat / state

बलिया: गंगा यात्रा में होगी नौका प्रतियोगिता, नाविकों में दिखा उत्साह

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

उत्तर प्रदेश में 27 जनवरी से शुरू हो रही गंगा यात्रा को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बलिया जिले से हरी झंडी दिखाएंगी. इस दौरान बलिया मे पहली बार गंगा में नौका प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.

etv bharat
गंगा यात्रा के दौरान होगी नौका प्रतियोगिता.

बलिया: जनपद में गंगा यात्रा को लेकर छपरा घाट पर लोगों का उत्साह देखने लायक है. चारों तरफ भक्तिमय संगीत से वातावरण गंगामय हो गया है. जिले में पहली बार नौका प्रतियोगिता को लेकर नाविकों में भी काफी उत्साह है. नाविकों ने गंगा सफाई अभियान में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही.

गंगा यात्रा के दौरान होगी नौका प्रतियोगिता.
गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बलिया में गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगी. इससे पहले मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना होगी, जिसके लिए वाराणसी से 10 पंडित बुलाए गए हैं, जो दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर गंगा आरती करेंगे. इसके बाद जनसभा होगी और नौका प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.

बलिया के गंगा घाट पर 25 नाव गंगा यात्रा के दौरान होने वाले नौका रेस प्रतियोगिता में शामिल होंगी. यह सभी नाविक बलिया के अलग-अलग गांव से हैं. पांच किलोमीटर की दूरी वाली गंगा रेस प्रतियोगिता को लेकर नाविक काफी उत्साहित हैं.

इसे भी पढ़ें:-तेलंगाना : हैदराबाद में सीएए का विरोध कर रहे चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया

जिले में पहली बार हो रही इस गंगा यात्रा और गंगा पूजन को लेकर नाविकों ने कहा कि मां गंगा हमारी मां हैं और मां की देखभाल करना हर बेटे का कर्तव्य है. सरकार जो काम कर रही है वह अच्छा है और हम लोग सरकार के साथ मिलकर गंगा को साफ करने में पूरी ताकत लगा देंगे.

Intro:बलिया में गंगा यात्रा को लेकर छपरा घाट पर लोगों का उत्साह देखने लायक है चारों तरफ भक्ति में संगीत से वातावरण गंगा में हो गया है जिले में पहली बार नौका प्रतियोगिता को लेकर नाभिक भी काफी उत्साहित है नाविकों ने गंगा सफाई अभियान में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही


Body:गंगा को अविरल निर्मल बनाने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बलिया में गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगी इससे पहले मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना होगी जिसके लिए वाराणसी से 10 पंडित बुलाए गए हैं जो दशा सुमेर घाट की तर्ज पर गंगा आरती करेंगे इसके बाद जनसभा होगी और 19 का प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है

बलिया के गंगा घाट पर 25 नाव गंगा यात्रा के दौरान होने वाले नौका रेस प्रतियोगिता में शामिल होंगे यह सभी नाभिक बलिया के अलग अलग गाव से है 5 किलोमीटर की दूरी वाले गंगा रेस प्रतियोगिता को लेकर नाविक काफी उत्साहित है


Conclusion:जिले में पहली बार हो रहे इस गंगा यात्रा और गंगा पूजन को लेकर नाविकों ने कहा कि मां गंगा हमारी मां है और मां की देखभाल करना हर बेटे का कर्तव्य है सरकार जो काम कर रही है वह अच्छा है और हम लोग सरकार के साथ मिलकर गंगा को साफ करने में पूरी ताकत लगा देंगे

one 2 one--नाविक

1--संदीप निषाद--नाविक
2--रामजी--नाविक

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050
Last Updated :Sep 10, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.