ETV Bharat / state

बहराइच में महिला सहित पांच ग्रामीणों को तेंदुए ने किया घायल, फूंस के मड़हे में घुसा

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 1:40 PM IST

बहराइच में गुरुवार को सुबह तेंदुए ने महिला सहित पांच ग्रामीणों को हमलाकर घायल कर दिया. ग्रामीणों के हाका लगाने पर तेंदुआ एक फूंस के मड़हे में घुस गया. पुलिस और वन विभाग की टीम गांव में तैनात है.

बहराइच में तेंदुए का हमला
बहराइच में तेंदुए का हमला

बहराइच: बिछिया के कर्तनिया रेंज अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के गांव में गुरुवार सुबह घुसे तेंदुए ने एक महिला सहित पांच ग्रामीणों को हमला कर घायल कर दिया. हमले के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों द्वारा हाका लगाने पर तेंदुआ गांव में बने एक मड़हे में घुस गया. तेंदुए के गांव में घुसने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

बहराइच
तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया जाल

कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट के ग्राम पंचायत चहलवा के मंगलपुरवा गांव में आज सुबह गांव के किनारे कब्रिस्तान के पास शौच के लिए गई महिला रीता देवी (35) पत्नी हरिकेश पर तेंदुए ने हमला कर दिया. महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण हाका लगाते हुए दौड़ पड़े. इस दौरान तेंदुए ने ग्रामीण संजय पुत्र राम अवध, लालबहादुर पुत्र काशी, सहदेव पुत्र मुक्ति नारायण और संतोष पुत्र मुक्ति नारायण पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. सभी ने हाका लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद तेंदुआ गांव में घुस गया.

etv bharat
हाथी पर सवार वन विभाग की टीम

तेंदुआ गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र जंगली के फूंस के मड़हे में घुस गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम की ओर से वन दारोगा मयंक पांडे, वन रक्षक अब्दुल सलाम ने घायलों को पीएचसी सुजौली भेजा. यहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया. तेंदुआ अभी भी गांव में फूंस के मड़हे में ही कही छिपा हुआ है. वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुए और ग्रामीणों की सुरक्षा में तैनात है. वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने को लेकर रेस्क्यू किया जा रहा है. ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग छतों पर खड़े होकर तेंदुए को देखने में जुटे हुए हैं. दो दिन पूर्व भी निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत मटेही गांव में तेंदुए ने चार ग्रामीणों को घायल कर दिया था, जिनका इलाज अभी भी चल रहा है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में जलाकर युवती की हत्या, खाली प्लॉट में फेंका शव, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.