ETV Bharat / state

बागपत: जहरीली शराब मामले में पीड़ितों से मिलने पहुंचे सपा नेता

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 4:03 PM IST

यूपी के बागपत जिले में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सपा नेता अतुल प्रधान ने पीड़ितों के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को शराब तस्करों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल बताया.

जहरीली शराब पीड़ितों से मिले सपा नेता अतुल प्रधान.
जहरीली शराब पीड़ितों से मिले सपा नेता अतुल प्रधान.

बागपत: जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र स्थित चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस बीच पीड़ितों को सांत्वना देने सपा नेता अतुल प्रधान उनके घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

मीडिया से बातचीत करते हुए अतुल प्रधान ने बताया कि शराब तस्करी लोगों का जीवन खत्म कर रही है. ये 6 लोगों की मौत नहीं है, ये हत्या है. अब तक मेरठ और बागपत में जहीरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन यह मानने को तैयार नहीं है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.

प्रशासन पर आरोप लगाते अतुल प्रधान ने कहा कि जिला प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू है और इस पूरे मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुई है. वहीं सपा नेता ने सरकार से पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

अतुल प्रधान ने बताया कि जल्द ही मेरठ के जखेड़ा में एक बैठक करेंगे, जिसमें प्रशासन से शराब तस्करों पर रोक लगाने की मांग की जाएगी. इस बीच सपा नेता ने प्रशासन और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पोस्टमार्टम एक साजिश है, जिसकी रिपोर्ट बदली भी जा सकती है. प्रशासन अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ है. अगर प्रशासन ने पीड़ितों को दबाने की कोशिश की तो हम सभी सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बागपत: कांग्रेसियों ने यूपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.