खाप मुखिया नरेश टिकैत बोले, अंतरजातीय और प्रेम विवाह जैसी शादियों को समर्थन नहीं

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 5:19 PM IST

ETV BHARAT

बागपत में आयोजित खाप चौधरियों के सम्मेलन में खाप मुखिया नरेश टिकैत ने कहा की हम अतंरजातीय और प्रेम विवाह के समर्थन में नहीं हैं. सबको अपने माता-पिता के अनुसार शादी करनी चाहिए.

बागपत: एक बार फिर अंतरजातीय व प्रेम विवाह(interracial and love marriage) को लेकर खाप मुखिया नरेश टिकैत के तल्ख तेवर देखने को मिले हैं. इसके चलते खाप मुखिया नरेश टिकैत ने कहा कि वह अंतरजातीय और प्रेम विवाह जैसी शादियों का समर्थन नहीं करते हैं.

साथ ही नरेश टिकैत ने कोर्ट के फैसले पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि जब से कोर्ट ने अंतरजातीय प्रेम विवाह को मंजूरी दी है. तब से माहौल खराब होता जा रहा है. यही कारण है कि वह इस पक्ष में नहीं है. इतना ही नहीं नरेश टिकैत ने कहा कि युवक और युवतियों की शादी घरवालों की रजामंदी से ही होनी चाहिए, इसके अलावा शादी करना गलत है.

खाप मुखिया नरेश टिकैत

गुरुवार को बागपत के सुल्तानपुर हटाना में खाप चौधरियों का बड़ा सम्मेलन (Khap Choudhary Meeting in baghpat) आयोजित किया गया था. इसमें सभी थांबेदार और खाप चौधरी मौजूद थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नरेश टिकैत ने अंतरजातीय और प्रेम विवाह पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.


यह भी पढे़ं:अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बेहूदा मजाक है- नरेश टिकैत


उन्होंने कहा कि लड़की जवान होती है तो लड़की के मां-बाप और भाई उसके लिए योग्य लड़का देखे. यही सही है, जब से इन सबसे छेड़छाड़ हुई है तब से सब गड़बड़ हो रहा है. हम इसके पक्ष में नहीं हैं. नरेश टिकैत ने आगे कहा कि लड़की वहीं शादी करे जहां उसके माता-पिता और परिजन योग्य लड़का देखें. कोर्ट के दखल से सब बर्बाद हो रहा है.

यह भी पढे़ं:भारतीय किसान यूनियन की गुटबाजी पर नरेश टिकैत ने सरकार बताया जिम्मेदार, कई ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.