अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बेहूदा मजाक है- नरेश टिकैत

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:31 PM IST

etv bharat

भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (BKU national president naresh tikait) ने मंगलवार (21 जून) को बागपत का दौरा किया. उन्होंने अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को वापस लेने की मांग की और 30 तारीख को जिले के सभी मुख्यालयों पर योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही.

बागपत: अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार (21 जून) को भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बागपत का दौरा किया. उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए बेहूदा मजाक बताया है. युवाओं की मेहनत पर अब पानी फेरा जा रहा है.

बिकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 10 से 12 लाख रुपये देना एक फौजी के सम्मान को तारतार करने के बराबर है. फौजी को तो नौकरी के बाद भी सम्मान मिलता है. नरेश टिकैत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) से योजना को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. बता दें, कि नरेश टिकैत जिले के दोघट कस्बे पहुंचे थे. उन्होंने 30 तारीख को जिले के सभी मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर योजना को वापस लेने के संबंध में ज्ञापन सौंपने की बात कही.

भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से बातचीत

यह भी पढ़ें: योग दिवस पर सीओ का हैरतअंगेज कारनामा, शरीर के ऊपर से निकलवाई कार, देखें वीडियो

भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि यह योजना बेहूदा मजाक है, हमारी युवा पीढ़ी रात-दिन मेहनत करके सेना में भर्ती होने का जुनून रखती है. लेकिन उन्हें 10-12 लाख रुपये देकर रिटायर्ड कर दिया जाएगा. एक फौजी को आखिरी तक सम्मान मिलता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.