ETV Bharat / state

जयंत चौधरी बोले- INDIA गठबंधन में तालमेल की कमी, बीजेपी के पास मध्य प्रदेश में सीएम का चेहरा नहीं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 7:02 PM IST

बागपत में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary in Baghpat) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में तालमेल नहीं होने की बात कही, साथ ही भाजपा पर भी जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
बागपत में जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मीडिया को दी जानकारी

बागपत: जिले के खेकड़ा कस्बे में बुधवार को जयंत चौधरी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे. जयंत चौधरी ने गांधी इंटर कालेज में एक सांसद निधि से मिनी स्टेडियम की आधार शिला रखी. उनके साथ रेसलर बजरंग पुनिया भी मौजूद थे. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव की कांग्रेस से नाराजगी सही है. जब INDIA गठबंधन बना था, तभी से अंदेशा था कि राज्य को लेकर तालमेल नहीं बन पाएगा. वह राजस्थान चुनाव में कांग्रेस के साथ समझौता कर चुके हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश चुनाव में लगे होर्डिंग में सिर्फ लिखा हुआ है कि मध्य प्रदेश के मन में मोदी है. इसलिए, पूछना चाहिए कि एनडीए कहां है.

जयंत चौधरी ने कहा कि एशियाड के मेडलिस्ट जब वापस भारत लौट आए तो तब उनके सम्मान में एक बड़ा समारोह आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही थी कि 2036 में भारत में ओलंपिक का आयोजन हो, इसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है. एक तरफ वह खेल और खिलाड़ियों के लिए बात कर रहे है, उनका पक्ष रख रहे है, लेकिन जब खिलाड़ियों को उनकी जरूरत होती है, तो उनकी बात को अनसुना कर दिया जाता है.

ग्राम पंचायत में हो स्टेडियम का निर्माण: जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कल्पना कीजिए कि 2036 में ओलंपिक का आयोजन भारत में किया जाएगा, तो इसमें कितने अरबों खरबो रुपये खर्च होंगे. बेहतर होगा कि देश के ढाई लाख ग्राम पंचायत में मोदी स्टेडियम का निर्माण करें. उनमें कोच की नियुक्ति की जाए ताकि पूर्व खिलाड़ियों को नौकरी मिल सके. वहीं, जमीनी जो हमारे खिलाड़ी हैं, उन्हें प्रॉपर प्रशिक्षण मिले. उनके हुनर और काबलियत का विकास हो. लेकिन, निर्णय सरकार का है, मै मंच के माध्यम से इसका विरोध जताता हूं.

इसे भी पढ़े-खुशखबरी! यूपी में सभी राशन कार्ड वालों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान

कांग्रेस में तालमेल की दिक्कत: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कांग्रेस को लेकर कहा कि राहुल गांधी की नाराजगी बिलकुल जायज है. मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी का अपना एक अस्तित्व है. राजस्थान मे जरूर हमने कांग्रेस के साथ समझौता कर लिया है. जहां तक INDIA की बात है, ये बात तय थी, शायद राज्यों में इस तरह का तालमेल बनाना संभव नहीं था. वेस्ट बंगाल को भी देखेंगे वहां भी लेफ्ट पार्टीज का अपना एक क्लेम है, वो भी इंडिया मे है. INDIA मे लगातार ममता जी खुद शामिल होती आई है, और केरला मे भी प्रोब्लेम्स है.

मध्यप्रदेश में बीजेपी के पास सीएम का चेहरा नहीं: जयंत चौधरी ने कहा कि दिक्कतें कई राज्यों मे आएंगी. सवाल ये भी बनता है आप NDA से पूछे NDA कहा है? BJP कहा है? पूरे मध्य प्रदेश मे आप चुनाव प्रचार में देखेंगे सब होर्डिंग्स पर मौजूदा मुख्यमंत्री की फोटो नहीं है, सिर्फ पीएम मोदी की फोटो है. BJP मे सीएम का कोई उमीदवार नहीं है. NDA के जो घटक दल है, जो दुसरे राज्यों मे लड़ना चाह रहे थे और आज अकेले लड़ रहे है. उनसे भी पूछिए की ताल मेल क्यों नहीं बन पाया. दुष्यंत चौटाला राजस्थान में अलग लड़ रहे है.

यह भी पढ़े-सांसद बृजभूषण सिंह बोले- इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा, देश नहीं खुद का अस्तित्व बचाने के लिए किया गठबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.