ETV Bharat / state

बागपत: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सहित दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 2:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने खेकड़ा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान इनामी गो तस्कर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल गो तस्कर को पैर में गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

25 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ गिरफ्तार
25 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ गिरफ्तार

बागपत: जिले में इन दिनों पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. इसी क्रम में खेकड़ा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान गो-तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं तस्कर का एक अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, खेकड़ा पुलिस को वांछित अपराधी मेहरुद्दीन के आने की खबर मुखबिर से मिली थी. इस खबर के आधार पर ढिकौली-बंथला मार्ग पर राटोल गांव के जंगल में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चेकिंग देखकर तस्कर मेहरुद्दीन अपने साथी के साथ भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी. इसके बाद घायल बदमाश को उसके साथी के साथ अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक तमंचा और बाइक बरामद की है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तस्करों के बारे में पड़ताल की.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ढिकौली-बंथला मार्ग पर मुठभेड़ में मेहरुद्दीन उर्फ मेहराजू घायल हो गया. वह बुलंदशहर जिले के लोहगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने घायल मेहरुद्दीन और उसके साथी चांद निवासी डासना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश खेकड़ा क्षेत्र में हाल ही में हुई गोकटान की घटना में भी वांछित चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.