ETV Bharat / state

आधार कार्ड में नाम की जगह लिखा है मधु का पांचवां बच्चा, नहीं हुआ एडमिशन

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 8:12 PM IST

बदायूं जिले में आधार कार्ड में गड़बड़ी का अनोखा मामला आया है. यहां एक स्कूल में एडमिशन के लिए जब बच्चे का आधार कार्ड दिया गया, तो उसमें बच्ची के नाम की जगह मधु का पांचवां बच्चा लिखा था. जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत
madhus fifth child in aadhar

बदायूं: जिले में एक स्कूल ने बच्चे को प्रवेश देने से इनकार कर दिया. यहां बच्चे के आधार कार्ड में नाम की जह 'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा था. बताया गया कि इस आधार कार्ड में आधार नंबर भी नहीं है. यह मामला तब सामने आया, जब बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का दिनेश अपनी बच्ची आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचा.

जानकारी देते बच्ची के माता-पिता

यहां महिला शिक्षिका ने उसे स्कूल में भर्ती करने से इनकार कर दिया. महिला शिक्षिक ने दिनेश को आधार कार्ड ठीक कराने को कहा. बच्ची की मां मधु का कहना है कि मैं अपने बच्ची का एडमिशन करवाने सरकारी स्कूल में गई थी. वहां पर मैडम ने आधार कार्ड देखा और हंसने लगीं और मुझे उसे ठीक कराकर लाने को कहा. आधार कार्ड में लिखा हुआ था मधु का पांचवां बच्चा.

ईटीवी भारत
बदायूं में रायपुर प्राथमिक विद्यालय

वहीं बच्ची के पिता दिनेश ने कहा कि स्कूल में आधार कार्ड की वजह से मुझे हंसी का पात्र बनना पड़ा. मैं गरीब हूं और झोपड़ी में रहकर अपने बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहा हूं. बच्चों को पढ़ाना चाहता हूं. आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से बच्ची का एडमिशन नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ें- Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का वीडियो वायरल

इस मामले में बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि आधार कार्ड बैंक और डाकघर में बनाए जा रहे हैं. लापरवाही के कारण यह गलती हुई है. बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा. इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 4, 2022, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.