ETV Bharat / state

बकरी चराने गए 3 बच्चे तालाब में डूबे, मौत

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:37 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 8:59 AM IST

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बकरी चराने गए 3 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया.

बदायूं: इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में बकरी चराने गए 3 किशोर की तालाब में डूब कर मौत हो गई. घटना से गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया.

घटना इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर की है. जहां अल्तमस, इसराइल और मोनिस नाम के 3 बच्चे बकरी चराने गए थे. इस दौरान सोत नदी के पास तालाब में बच्चे नहाने के लिए पानी में उतर गए. इस बीच मोनिश तालाब में डूब गया. उसे बचाने के लिए इसराइल, अल्तमस प्रयास करने लगे. जिंदगी बचाने की जद्दोजहद के बीच तीनों बच्चे पानी में डूब गए. घटना की जानकारी मिलने पर आस पड़ोस में मौजूद लोग पानी में कूद पड़े और बच्चों को निकालकर एंबुलेंस से चंदौसी के प्राइवेट अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढे़ं- ट्रेलर और वैन की टक्कर में 8 घायल

Last Updated :Jun 20, 2021, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.