ETV Bharat / state

कृषि मंत्री की मौजूदगी में शहीद सौदागर सिंह की पुत्रवधू का हंगामा, बोलीं- ऐसे मंत्री और ऐसे पार्टी को मैं लात मारती हूं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 8:05 PM IST

आजमगढ़
आजमगढ़

आजमगढ़ में गुरुवार को मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में सम्मान न मिलने पर शहीद सौदागर सिंह की पुत्रवधू ने हंगामा (Azamgarh BJP leader Anjana Singh uproar) कर दिया. उन्होंने कहा कि सियासत के कारण सौदागर सिंह का नाम भुला दिया जाता है. यह ठीक नहीं है.

आजमगढ़ में भाजपा नेत्री ने किया हंगामा.

आजमगढ़ : जिले के हरिऔध कला केंद्र पर गुरुवार को मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अंजना सिंह भी पहुंचीं थीं. अंजना सिंह शहीद सौदागर सिंह की पुत्रवधू भी हैं. कार्यक्रम में शहीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान भी होना था, लेकिन सौदागर सिंह का नाम नहीं लिया गया. इससे अंजना सिंह भड़क गईं. उन्होंने कृषि मंत्री के सामने ही पार्टी को लात मारने की बात कही. वह कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चली गईं. भाजपा नेत्री ने पार्टी से त्याग पत्र भी देने की बात कही.

मंत्री के सामने किया हंगामा : जिले के सभी ब्लॉक व नगर निकायों से मेरा माटी मेरा देश के तहत गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गई. कलश यात्रा हरीऔध कला केंद्र पर पहुंची. यहीं पर कार्यक्रम का आयोजन था. जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान शहीद सौदागर सिंह के अपमान का आरोप लगाकर उनकी पौत्रवधू और बीजेपी की महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अंजना सिंह ने हंगामा कर दिया. महिला पुलिस उनको जबरन कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गईं. भाजपा नेत्री ने आरोप लगाया कि शहीद सौदागर सिंह का नाम न लेकर उन्हें अपमानित किया गया. हर बार ऐसा होता है. लोगों को लगता है कि सौदागर सिंह के परिवार को सम्मानित कर देंगे तो अंजना सिंह आगे बढ़ जाएंगी.

बोलीं- पार्टी से इस्तीफा देना चाहती हूं : अंजना सिंह ने कहा कि तीन युद्ध में देश के लिए लड़ने वाले और देश के प्रथम वीर चक्र विजेता शहीद सौदागर सिंह का नाम हमेशा भुला दिया जाता है. वह भाजपा से इसलिए जुड़ीं ताकि सौदागर सिंह को सम्मान मिल सके, लेकिन हर बार राजनीति की जाती है. वह पीएम मोदी और सीएम योगी की वजह से पार्टी में आईं, उन्हें लगा था कि भाजपा शहीदों का सम्मान करती है, उनके परिजनों को सम्मान देती है, यहां महिलाओं का सम्मान होता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वह पार्टी से इस्तीफा देना चाहती हैं, ऐसी पार्टी और ऐसे मंत्री को वह लात मारती हैं.

यह भी पढ़ें : सूची से गायब हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम, डीएम बोलीं- जांच कर शामिल करेंगे नाम

आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने समां बांधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.