ETV Bharat / state

आजमगढ़: आजम खान की यूनिवर्सिटी पहुंची राजस्व जांच टीम

author img

By

Published : May 25, 2019, 10:39 PM IST

सपा नेता आजम खान

सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में आज राजस्व टीम ने धमक दी. मामला जमीन के कब्जे का है. मामले की जानकारी होते ही मौके पर आजम खान भी पहुंचे हैं.

आजमगढ़ : सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को राजस्व विभाग की टीम जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची. जांच टीम के अनुसार कुछ जमीन सिगनखेड़ा गांव की जोहर यूनिवर्सिटी परिसर में है, जो यूनिवर्सिटी के कब्जे में है. जांच टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी में जमीन की जांच की. वहीं यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार छुट्टी पर होने की वजह से जांच टीम से 4 जून के बाद जांच करने की मोहलत ली गई है.

आजम खान की यूनिवर्सिटी पहुंची राजस्व जांच टीम
  • सपा नेता आजम खान का विवादों से पुराना नाता है और उनकी जौहर यूनिवर्सिटी हमेशा सुर्खियों में रहती है.
  • ताजा मामला सिगनखेड़ा गांव की जमीन का है, जिस मामले में आज राजस्व विभाग की टीम जोहर यूनिवर्सिटी पहुंची.
  • जांच टीम के पहुंचने के कुछ देर बाद ही आजम खान वहां पहुंच गए. हालांकि जौहर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार छुट्टी पर थे इसलिए जांच टीम से 4 जून के बाद की मोहलत ली गई है.
  • वहीं इस मामले में आजम खान ने कहा कि इस टीम के पास कोई खसरा, खतौनी नहीं थी, फिर ये लोग किस चीज की जांच करने आए थे.

आज़म खान ने कहा नपत का अपना कानून होता है, कहां से नपत होगी किस खेत से नपत होगी, कहां नपट शुरू होगी, जिन लोगों की खेत की पैमाइश होनी है तो उनकी तहरीरी परमीशन लेनी पड़ेगी. इस तरह से यूनिवर्सिटी में जांच टीम का दाखिल होना सही नहीं है.

Intro:सर जी आज़म खान की बाइट और जांच टीम के विसुअल मेल पर है
Rampur up
Reporter Azam Khan 8228676978,,,8791987181
स्लग आज़म खान की यूनिवर्सिटी में जांच टीम पहुंची

एंकर सपा नेता आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है आज राजस्व विभाग की टीम जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची जांच टीम के अनुसार कुछ ज़मीन सिगनखेड़ा गाँव की जोहर यूनिवर्सिटी परिसर में है जो यूनिवर्सिटी के क़ब्ज़े में है जांच टीम ने जोहर यूनिवर्सिटी में ज़मीन की जांच की यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार छुट्टी पर होने की वजह से जाँच टीम से 4 जून के बाद जांच करने की मोहलत ली गई है


Body:वियो सपा नेता आज़म खान और जोहर यूनिवर्सिटी का विवादों से गहरा नाता है आज़म खान और उनकी जोहर यूनिवर्सिटी हमेशा सुर्खियों में रहती है ताज़ा मामला सिगनखेड़ा गाँव की ज़मीन का है आज राजस्व विभाग की टीम ज़मीन की जांच करने जोहर यूनिवर्सिटी पहुंची उनका कहना था सिगनखेड़ा गाँव की कुछ ज़मीन यूनिवर्सिटी परिसर में है जिस की जांच के लिए हम लोग आए है लेकिन जांच टीम कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचती नज़र आई जांच टीम यूनिवर्सिटी में जांच टीम पुलिस बल के साथ यूनिवर्सिटी गयी थी उन्होंने जांच की जांच करते कुछ ही देर हुई थी तो आज़म खान वहाँ पहुंच गये
बरहाल जोहर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार छुट्टी पर होने की वजह से जांच टीम से 4 जून के बाद कभी भी जांच करने की मोहलत ली गयी है


Conclusion:वही इस मामले पर आज़म खान ने कहा जांच टीम के पास न कोई खसरा है खतौनी है जब आप जांच के लिए आये है तो खसरा खतौनी कहा है आज़म खान ने कहा जब आप के पास कोई चीज़ है ही नही तो आप जांच किस चीज़ की करने आये है आज़म खान ने कहा नपट का अपना एक कानून होता है कहा से नपट होगी किस खेत से नपट होगी कहा नपट शुरू होगी जिन लोगों की खेत की पैमाइश होनी है तो उनकी तहरीरी परमीशन लेना पड़ेगी इस तरह से यूनिवर्सिटी में जांच टीम का दाखिल होना ताकि हमारे बच्चो के दाखिले न हो पाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.