ETV Bharat / state

सांसद निरहुआ बोले- राम मंदिर उद्घाटन के पहले आजमगढ़ से शुरू होंगी उड़ानें, पीएम और सीएम से किया निवेदन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 6:26 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (MP Dinesh Lal Yadav Nirahua) आज आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या रामलला मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के उद्घाटन से पहले आजमगढ़ एयरपोर्ट (Flights from Azamgarh Airport) से उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

माडिया से बात करते बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ

आजमगढ़: लोकसभा का शीतकालीन सत्र संपन्न होने के बाद शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने विपक्षी दलों पर हमला बोला. मीडिया से बातचीत करते हुए निरहुआ ने कहा कि अयोध्या में रामलला के मंदिर के उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट का अद्घाटन हो जाएगा और यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

सांसद निरहुआ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को बीजेपी का कार्यक्रम बताने पर समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया. कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकारी कार्यक्रम है, इसका उद्देश्य जो सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, उनको लाभ दिलाना है. आलोचना करने की जगह समाजवादी पार्टी के लोग भी आगे आएं और लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं. संसद में सुरक्षा की चूक के बाद निलंबित किए गए 146 सांसदों के बचाव में विपक्षी दलों के धरना प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद ने कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा लोकसभा अध्यक्ष को निलंबित करने का पूरा अधिकार है. कहा कि आज जो विपक्षी दल सुरक्षा में चूक को लेकर बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, उनकी सरकारों में कई बार सुरक्षा में चूक हुई है और एक बार तो हथियारों से भी हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी ने पूर्व घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं. जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी.

एयरपोर्ट को लेकर निरहुआ ने कहा कि डीजीसीए से लाइसेंसिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जनवरी में जब अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा, उससे पहले आजमगढ़ से उड़ान शुरू हो जाएगी. विश्वविद्यालय को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि इसके लिए हाल ही में आजमगढ़ आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूर निर्देश दिए हैं. रेलवे लाइन के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय में उनकी रेल मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत हुई है. साथ ही नई ट्रेन चलाने और कोविड काल में बंद हुईं ट्रेनों को पुनः चलाए जाने की मांग भी उन्होंने रेल मंत्री से की है, जिस पर सकारात्मक जवाब मिला है.

यह भी पढ़ें: सांसद बृजभूषण शरण, बोले- किसी की जीत और हार से नहीं होगा खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में बड़ा फेरबदल : यूपी में प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडेय बने प्रभारी, जानिए कौन हैं?

Last Updated :Dec 24, 2023, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.