ETV Bharat / state

आजमगढ़: बोर्ड परीक्षा केंद्र से पकड़े गए 7 मुन्नाभाई

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:50 PM IST

परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी से ऑनलाइन निगरानी के बावजूद नकल माफिया सक्रीय हैं. आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र से 7 मुन्नाभाइयों के पकड़े जाने के बाद प्रशासन अब पहले ज्यादा सतर्क हो गया है. .

etv bharat
नागेंद्र प्रताप सिंह, डीएम आज़मगढ़

आजमगढ़: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सात मुन्नाभाइयों की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन एक बार फिर नकल विहीन परीक्षा कराने के दावों कर रहा है. इसके लिए आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जिले के परीक्षा केंद्रों पर एसडीएम स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा.

नकल विहीन परीक्षा के दावों की खुली पोल

अब परीक्षा केंद्रों में अधिकारियों को किया जाएगा तैनात
18 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा आजमगढ़ जनपद के 280 केंद्रों पर हो रही है. इस सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से ऑनलाइन निगरानी रखीं जा रही है. इसके बावजूद जनपद के एक परीक्षा केंद्र से 7 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि, जनपद में जो परीक्षा कराई जा रही है. उसमें 32 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जो कई दिनों से ऑफलाइन हैं. इसके साथ ही कई सेंटर संदिग्ध परीक्षा केंद्रों की सूची में है. यहां पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ एसडीएम स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है, जिससे नकल विहीन परीक्षाएंं सकुशल संपन्न कराई जा सके.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़: घाघरा नदी में मिला युवती का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.