ETV Bharat / state

आजमगढ़ में डीएम के जनता दर्शन पर मंडराया कोरोना का साया

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 12:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन के जरिए लोगों की फरियाद सुनी, लेकिन इस दौरान डीएम ने एक-एक व्यक्तियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा किसी को कोई संक्रमण न हो इसलिए सावधानी बरती जा रही है.

डीएम के जनता दर्शन पर मंडराया कोरोना का साया
डीएम के जनता दर्शन पर मंडराया कोरोना का साया

आजमगढ़: पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह के जनता दर्शन पर साफ देखा गया. आमतौर पर जनता से खुलकर मिलने वाले डीएम बुधवार को एक-एक लोगों को बुलाकर मिल रहे थे. इसको लेकर डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण सावधानी बरती जा रही है.

आमतौर पर जनता से खुलकर मिलने वाले आजमगढ़ के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को पहली बार जनता दर्शन में मिलने वाले आए सभी लोगों को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठा दिया. यहां डीएम ने एक-एक व्यक्तियों से मुलाकात की.

इस बारे में डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस जनता दर्शन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. आमतौर पर दरवाजा खुला रहता था, कोई भी व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर आता था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण सावधानी बरती जा रही है. जितने भी लोग आ रहे हैं उन्हें मीटिंग हाल में बैठा दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पहले 50 लोग इकट्ठा होकर कमरे में आ जाते थे. आपस में कोई संक्रमण न हो इसलिए सावधानी बरती जा रही है. वहीं फरियादी रमेश यादव का कहना है कि इससे पूर्व भी चार बार आ चुका हूं, लेकिन पहली बार सभागार में बैठाया गया है. रमेश का कहना है कि जिस तरह से डीएम अपने बारे में सोच रहे हैं, उसी तरह की चिंता जनता के लिए भी करनी चाहिए, क्योंकि जनता में भी संक्रमण फैल सकता है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.