ETV Bharat / state

आजमगढ़ सिर कटी लाश मामला, युवती का प्रेमी ही निकला कातिल, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:11 PM IST

आजमगढ़ में सिर कटी लाश के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. जहां पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.

मुख्य आरोपी.
मुख्य आरोपी.

आजमगढ़: अहरौला थानाक्षेत्र के गौरी का पुरा गांव के पास सड़क किनारे स्थित कुएं में 6 दिन पूर्व सिर कटी व कई टुकड़ों में मिली लाश के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी प्रिंस यादव मृतका आराधना की शादी दूसरे व्यक्ति से होने नाराज चल रहा था. इसलिए उसने आराधना को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इस प्लान में उसके माता-पिता, बहन, मामा, मामी, मामा का लड़का व उसकी पत्नी भी शामिल है. पूरी घटना के दौरान प्रिंस के मामा का लड़का सर्वेश साथ ही रहा. पुलिस ने मृतक आराधना का शव गौरी का पुरा गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित पोखरी से भी बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रिंस यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. फरार 5 महिलाओं समेत 8 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

अहरौला थाना क्षेत्र में मिली सिर कटी लाश की तह तक पुलिस पहुंच चुकी है. चर्चा यह भी है कि पुलिस ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जजऊपुर से लाश के सिर को बरामद कर लिया है. लेकिन, पुलिस फिलहाल सिर मिलने और शिनाख्त होने से इनकार कर रही है. वहीं, पुलिस ने शनिवार को शव के सिर की तलाश में कॉम्बिंग की.

अहरौला के इसहाकपुर गांव निवासी केदार प्रजापति ने कुएं से बरामद सिर कटी लाश की पहचान शारीरिक बनावट के आधार पर अपनी पुत्री के रूप में की थी. शुक्रवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार भी राजघाट पर कर दिया गया था. मुखाग्नि भी केदार प्रजापति ने दी थी. इस दौरान केदार का पुत्र सुनील प्रजापति सहित गांव के कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. वहीं, पुलिस फिलहाल शिनाख्त नहीं होने की बात कह रही है.

शनिवार को कई थानों की फोर्स कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जजऊपुर गांव स्थित हरिजन बस्ती के पास तीन घंटे तक सिर कटी लाश के सिर की तलाश में कॉम्बिंग करती रही. जब एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने फिलहाल सिर की बरामदगी होने से इनकार कर दिया. शुक्रवार को एसपी ग्रामीण ने किसी को भी हिरासत में लिए जाने की बात से भी इनकार किया था. वहीं, शनिवार को एसपी अनुराग आर्य ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की बात स्वीकार की. पुलिस प्रकरण की तह तक पहुंच चुकी है. जल्द ही पुलिस इसका खुलासा कर सकती है.

पुलिस महकमा हर स्तर पर जांच पड़ताल कर रहा है. ताकि, इस हत्याकांड में शामिल कोई भी शख्स बचने न पाए. भले ही पुलिस महकमा इस मामले में सिर्फ अभी शिनाख्त न होने की बात कहकर शांत हो जा रहा है. लेकिन, हाव-भाव से तो यही लगता है कि एसपी अनुराग आर्य हत्याकांड की तह तक पहुंच चुके हैं और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा हो सकता है. वैसे भी शनिवार को जारी बयान में एसपी ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की बात स्वीकार कर यह पुष्ट कर दिया है कि पुलिस हत्याकांड के तह तक पहुंच चुकी है. जबकि, ईटीवी भारत ने इस खबर को शुक्रवार को ही चलाया था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहरौला थाने पर शनिवार को फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी. जो चार बजे के आसपास थाने से बाहर निकली. यदि सिर अभी नहीं बरामद नहीं हुआ है तो फिर अहरौला थाने पर फोरेंसिक टीम क्यों पहुंची थी. थाने पर फोरेंसिक टीम की मौजूदगी भी सिर बरामद हो जाने की ओर इशारा कर रही है.

यह भी पढ़ें: थाने के अंदर जब युवक ने खाया सल्फास तो पुलिस के फूले हाथ-पांव, जानें फिर क्या हुआ

Last Updated : Nov 20, 2022, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.