थाने के अंदर जब युवक ने खाया सल्फास तो पुलिस के फूले हाथ-पांव, जानें फिर क्या हुआ

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 12:20 PM IST

Etv Bharat

बांदा के तिंदवारी थाने (Tindwari police station banda) के अंदर एक युवक ने सल्फास खा लिया. पुलिस ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

बांदा: तिंदवारी थाने (Tindwari police station banda) के अंदर शनिवार को एक युवक ने सल्फास खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सीएचसी लेकर पहुंची, जहां उसकी हालत बिगड़ती देखकर डॉक्टरों ने उसे बांदा ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक के खिलाफ वारंट था.

पूरा मामला बांदा के तिंदवारी थाने का है. शनिवार को गोधनी गांव के रहने वाले एक प्रमोद द्विवेदी नाम के वांछित युवक को पुलिस गिरफ्तार कर उसे थाने लाई थी. इस दौरान युवक शौचालय गया और वहां जाकर सल्फास खा लिया. सूत्रों की मानें तो युवक शराब के नशे में था. जब इसने जहरीला पदार्थ खाया तो उसके कुछ समय बाद ही वह थाने में गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. पुलिस को जहरीला पदार्थ खाने की शंका हुई. पुलिस युवक को लेकर पहले सीएचसी पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद यहां के चिकित्सकों ने इसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने इसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

जानकारी देते ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर और वारंटी युवक.

पुलिस के मुताबिक, युवक शराब के नशे में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इसने जहरीला पदार्थ खाया है. जिसके बाद इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसकी हालत सामान्य है. इस युवक के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी है. वहीं, युवक ने थाने के अंदर ही सल्फास खाने की बात बताई है. उसने बताया कि उसे पुलिस बेवजह पकड़ लाई थी. जिसकी वजह से उसने थाने में सल्फास खा लिया था.

यह भी पढ़ें: मजदूरी का पैसा लेने जा रहे युवक और उसकी बड़ी मां की डंपर से कुचलकर मौत

Last Updated :Nov 20, 2022, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.