ETV Bharat / state

जन्मदिन के जश्न में मौत का मातम: तेज रफ्तार कार में बर्थडे मना रहे थे युवक, हादसे में 1 की मौत 8 घायल

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:32 PM IST

अयोध्या जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कुछ युवक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी में बर्थडे पार्टी मना रहे थे. अचानक कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे एक नाई की दुकान से टकराते हुए पेड़ से जा भिड़ी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए.

जन्मदिन के जश्न में मौत का मातम
जन्मदिन के जश्न में मौत का मातम

अयोध्या : जिले में शुक्रवार की शाम अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर एक भीषण हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है व 8 लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. जबकि 6 का इलाज अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना था कि हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार सफारी वाहन में सवार युवक बर्थडे पार्टी मना रहे थे. अचानक कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे एक नाई की दुकान से टकराते हुए पेड़ से जा भिड़ी. इस भीषण हादसे में सफारी वाहन में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. बाकी 6 लोगों का इलाज अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा है.

जन्मदिन के जश्न में मौत का मातम

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना पूराकलन्दर के डाभासेमर के पास प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा हो गया. पुलिस का कहना था कि 5 लोग सफारी गाड़ी पर एक युवक का बर्थडे पार्टी मना रहे थे. तभी सफारी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. उसके बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक नाई की गुमटी से टकराते हुए पेड़ से टकरा गई.

इसे भी पढे़ं- बाढ़ पीड़ितों का दर्द: सेमरा गांव के लोग 2013 से हैं बेघर, देखिए इनकी दुख भरी दास्तां

इस दर्दनाक हादसे में थाना पूरकलन्दर के खानपुर मसौधा निवासी मोहन तिवारी की मौत हो गई. जबकि 8 अन्य लोग घायल हुए हैं. नाजुक हालत में 2 लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. जबकि 6 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस भीषण हादसे में नाई की दुकान पर बैठे चार लोग बेवजह दुर्घटना के शिकार हो गए. उन्हें भी गंभीर रूप से चोटें आईं हैं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे के शिकार सभी लोग मसौधा के ही रहने वाले हैं. दूसरी तरफ मृतक युवक के घर में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.