बाढ़ पीड़ितों का दर्द: सेमरा गांव के लोग 2013 से हैं बेघर, देखिए इनकी दुख भरी दास्तां

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 5:55 PM IST

बाढ़ पीड़ितों का दर्द

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेमरा गांव के लोग करीब 10 साल से बाढ़ की त्रासदी को झेलते आ रहे हैं. लेकिन आज तक यहां के पीड़ितों को सरकार की तरफ से समुचित सुविधाएं मुहैया नहीं हो सकी हैं. कटान से सकड़ों घर गंगा में समा गए. हालांकि सरकार ने इन बाढ़ पीड़ितों को विस्थापित करने के लिए जमीन खरीदा है, लेकिन बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि जिस जगह को सरकार ने खरीदा है वह खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इस वर्ष की भी बाढ़ में वह जगह पूरी तरह से डूब गया था.

गाजीपुर : जिले का एक ऐसा बाढ़ प्रभावित गांव जो वर्ष 2013, वर्ष 2016, वर्ष 2019 और वर्ष 2021 बाढ़ की त्रासदी को झेला है. भयंकर बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल करके रख दिया. सैकड़ों लोग बेघर हो गए, लेकिन आज तक इन लोगों को घर नसीब नहीं हुआ. दरअसल, मैं बात कर रहा हूं गाजीपुर जिले के सेमरा गांव की. जोकि वर्ष 2013 में आई भयंकर बाढ़ के चपेट में आकर 548 घर गंगा के कटान की भेट चढ़ गए थे. लोगों का घर गंगा में समाहित हो गया था. लेकिन वर्तमान समय में भी ये लोग बेघर हैं. ये लोग मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय, कृषि भवन के मंडी समिति के भवन में रह रहे हैं.

हालांकि सरकार ने इन बाढ़ पीड़ितों को विस्थापित करने के लिए जमीन खरीदा है. लेकिन बाढ़ पीड़ितों का आरोप है अभी हम लोग खुद बाढ़ की त्रासदी को झेले हैं, और अब तक झेलते आ रहे हैं. जिस जगह को सरकार ने खरीदा है वह खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इस वर्ष की भी बाढ़ में वह पूरी तरह से डूब गया था. उस जगह पर नाव चल रही थी. वर्तमान समय में सरकार के किसी जिम्मेदार अधिकारी व प्रतिनिधि ने अब तक उन लोगों को सुरक्षित स्थान नहीं मुहैया करा पाया है. आज भी लोग प्राथमिक विद्यालयों कृषि भवन की बिल्डिंग में रह रहे हैं.

मुख्यमंत्री भी नहीं पहुंचे इन बाढ़ पीड़ितों के बीच

अभी कुछ ही दिन पहले गाजीपुर में भयंकर बाढ़ आई थी. जिसके लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के गहमर गांव में गए थे. उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ का जायजा लिया और 183 बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का भी वितरण किया. लेकिन सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री गाजीपुर आए तो क्या यहां के किसी जिम्मेदार विधायक या प्रतिनिधि ने उनको सेमरा बाढ़ पीड़ितों के बारे में नहीं बताया या फिर मुख्यमंत्री वहां जाना नहीं चाहते, यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है.

ईटीवी भारत ने बाढ़ पीड़ितों से उनकी परेशानियों को लेकर बात की. उन लोगों ने बताया कि साहब हम लोग 2013, 2016, 2019 और अब 2021 की बाढ़ की तबाही के मंजर को झेला है. लेकिन आज तक किसी ने हम लोगों की सुधि नहीं ली. वर्तमान सरकार के भी साढे 4 साल हो गए, लेकिन आज तक किसी को अपना एक आशियाना या छत्रछाया नसीब नहीं हो सका. यही नहीं, बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि सरकार गरीबों की बात करती है, आवास, शौचालय, उज्ज्वला गैस योजना के तहत कनेक्शन देने की बात करती है, लेकिन इसमें से एक भी सरकारी लाभ इन बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंच पाया है. यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है.

वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय में रह रहीं बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने बताया कि साहब हमारी बेटियां भी यहां महफूज नहीं है. उनकी सुरक्षा के लिए हमें कहीं रिश्तेदारी में या अन्य जगहों पर भेजकर रखना पड़ता है. थाने में जाने पर पुलिस प्रशासन के लोग नहीं सुनते हैं. कहते हैं कि अपनी सुरक्षा तुम खुद करो, नहीं तो इसके बजाय तुमको पैसा देना होगा, तब हम तुम्हारी बातें सुनेंगे. गरीबों की ये बातें अपने आप में प्रशासनिक अमला पर भी सवालिया निशान खड़ा पर करता है.

कटान से गांव का वजूद बचाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाले थे ग्रामीण, डीएम को सौंपा ज्ञापन

अभी कुछ ही दिन पहले, यानि 18 अगस्त को शेरपुर गांव के लोगों ने अपने गांव को कटान से बचाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाला था. गांव के लोगों ने गाजीपुर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंपकर इस कटान को लेकर अवगत कराया था. इसके बाद 2 दिन पूर्व जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, एडीएम राजेश सिंह मोहम्मदाबाद एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी पहुंचे और नाव से बाढ़ कटान क्षेत्र का निरीक्षण किया. लेकिन गांव वालों का कहना है कि यह तो तीन दशकों से होता आ रहा है. अधिकारी आते हैं, नेता आते हैं, आश्वासन देते हैं और चले जाते हैं. आज तक यहां पर कुछ जमीनी हकीकत देखने को नहीं मिला है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व गुस्सा है.

इसे भी पढ़ें- सरकार की बेरुखी: जर्जर हालत में हैं मथुरा-वृंदावन के पर्यटक आवास केंद्र

ग्राम सभा शेरपुर, सेमरा, शिवराय का पूरा तीनों मिलाकर एक ही ग्रामसभा है. जिसमें बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि शिवराय का पूरा 90% बाढ़ के कटान की भेंट चढ़ चुका है. आज भी लोग अन्यत्र जगहों पर जीवन यापन कर रहे हैं. लोगों का कहना था कि तीन दशक से हम सरकार को अवगत करा रहे हैं. गंगा की धारा को मोड़ने के लिए भी बात कही गई, लेकिन आज तक ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब तो सरकार से भी भरोसा उठता जा रहा है.

Last Updated :Aug 9, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.