ETV Bharat / state

केशव देव मौर्य का विवादित बयान: बोले- भगवान राम में आस्था नहीं, रामभद्राचार्य आंख से नहीं अक्ल से अंधे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 6:05 PM IST

महान दल राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने कहा कि वे भगवान राम को नहीं मानते हैं और न ही भगवान राम से डरते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratistha) में जाना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि रामभद्राचार्य आंख से नहीं अक्ल से अंधे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

महान दल राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का विवादित बयान

आगरा: रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में त्योहार जैसा माहौल है. राम भक्त अपनी-अपनी तरह से भगवान राम को प्रसन्न करने के लिए पैदल ही अयोध्या के लिए अपने शहर से निकल चुके हैं तो देश के कोने-कोने से राम मंदिर के लिए महंगे और विशेष उपहार भेज रहे हैं. लेकिन, महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने गुरुवार को राम मंदिर और भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया है.

आगरा के रहने वाले महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का कहना है कि भगवान राम में उनकी कोई आस्था नहीं है. उनका कहना है कि राम जी का वे सम्मान करते हैं. भगवान राम से न वे डरते हैं, न उनमें कोई आस्था रखते हैं. इसलिए उन्हें अयोध्या में हो रही प्राण-प्रतिष्ठा से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा नाम जैसी कोई चीज है ही नहीं. वो सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है. कहा कि क्या भगवान राम में पहले से प्राण नहीं थे, जो नया प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.

केशव देव मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जाए या न जाए. लेकिन, कांग्रेस को प्राण प्रतिष्ठा में जरूर जाना चाहिए. क्योंकि, आज जो राम मंदिर बन रहा है, यह कांग्रेस की ही देन है. बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ वह भी कांग्रेस की देन है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही अयोध्या मंदिर का ताला खुलवाया था और मूर्तियां रखवाई थीं. विवाद पैदा किया था और दंगे हुए थे. इन सभी का श्रेय राजीव गांधी को जाता है. इसलिए कांग्रेस के नेताओं को जाना चाहिए.

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने रामभद्राचार्य पर भी विवादित बोल बोले. आज रामभद्राचार्य कह रहे हैं कि जो राम को नहीं भजेगा वो चमार है. यह जितना निंदनीय है, उतना ही दंडनीय है. संत रामभद्राचार्य को तत्काल दंडित किया जाना चाहिए. उनके ऊपर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज होना चाहिए. लेकिन, होगा कुछ नहीं. क्योंकि, वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी के लिए वोट मांगते हैं. योगी ने बड़े-बड़े माफियाओं की कमर तोड़ दी. लेकिन, अपने चहेतों पर आज तक कार्रवाई नहीं की. केशव देव मौर्य ने कहा कि रामभद्राचार्य आंख के नहीं अक्ल के अंधे हैं. कहा कि वे राम को नहीं मानते. अपने आप को चमार मानने को तैयार हूं.

यह भी पढ़ें: महारानी कैकेयी ने माता सीता को उपहार में दिया था खूबसूरत कनक भवन, आज भी सुनाई देती पायल की आवाज

यह भी पढ़ें: सोनिया-खरगे के राम मंदिर निमंत्रण को ठुकराने पर भड़के कांग्रेसी, प्रमोद कृष्णम बोले- दुर्भाग्यपूर्ण फैसला

Last Updated : Jan 11, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.