ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:22 PM IST

nripendra mishra reached ayodhya
राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या.

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे. नृपेंद्र मिश्र यहां 8 और 9 सितंबर को राम मंदिर निर्माण को लेकर एल एंड टी के इंजीनियरों से बातचीत करेंगे. साथ ही ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

अयोध्या: भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम शुरू होने से पहले श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सोमवार की शाम रामनगरी पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने बिना किसी से मुलाकात किए सीधे रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन पूजन किया.

रामलला के दर्शन करने के बाद नृपेंद्र मिश्र वापस सर्किट हाउस लौट आए. यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद मंगलवार को राम जन्मभूमि परिसर में पुनः जाकर नींव की खुदाई का कार्य शुरू होने की समीक्षा करेंगे और यह तय करेंगे कि नींव की खुदाई का काम कब शुरू हो.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • नृपेंद्र मिश्र सोमवार को पहुंचे अयोध्या.
  • अयोध्या पहुंचने पर नृपेंद्र मिश्र ने रामलला के किए दर्शन.
  • श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष हैं नृपेंद्र मिश्र

नृपेंद्र मिश्र 8 और 9 सितंबर को अपने अयोध्या प्रवास के दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए यहां कार्य शुरू करने को लेकर एल एंड टी के इंजीनियरों से बातचीत करेंगे. वहीं ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ही यह तय हो जाएगा कि नींव की खुदाई का काम कब शुरू होगा. सूत्र यह दावा भी कर रहे हैं कि हो सकता है कि मंगलवार से ही नींव खुदाई का काम भी शुरू हो जाए.

ये भी पढ़ें: कोरोना को मात देने के बाद एयर एम्बुलेंस से अयोध्या पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास

नृपेंद्र मिश्र के अयोध्या पहुंचने की जानकारी सिर्फ जिला प्रशासन के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि देर शाम तक वह अयोध्या पहुंच सकते हैं, लेकिन उससे पूर्व ही वे यहां पहुंच गए और रामलला का दर्शन पूजन कर लिया. इस पूरे कार्यक्रम से मीडिया कर्मियों की दूरी बनाए रखी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.