ETV Bharat / state

मंदिर निर्माण में बाधा डालने वालों के मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाब: गोविंद देव गिरी महाराज

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 9:09 PM IST

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऊपर आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने गुरुवार की शाम अयोध्या में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की. उसके बाद मीडिया के सामने आकर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा और सवालों के जवाब भी पत्रकार वार्ता के दौरान दिए. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने ट्रस्ट के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों के ऊपर स्वार्थ की राजनीति करने का, राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाया.

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऊपर आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने गुरुवार की शाम अयोध्या में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से रुबरु होते हुए गोविंद देव गिरी महाराज ने ट्रस्ट के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों के ऊपर स्वार्थ की राजनीति करने का, राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाया है. वहीं ट्रस्ट की ओर से दी गई सफाई में गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा कि मंदिर निर्माण योजना में परकोटे के निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता थी, इसलिए जमीनों को खरीदा गया है. यह पूरी प्रक्रिया कानूनी दायरे में रहकर की गई है कहीं से कोई अनियमितता नहीं हुई है.

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज.

नहीं हुई कोई चूक

अयोध्या में सस्ती कीमत पर खरीदी गई जमीनों को महंगे दाम पर खरीदने के आरोपों के बाद सवालों के घेरे में आए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के बचाव में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा कि मैं ट्रस्ट की ओर से पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया के राम भक्तों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अयोध्या में हमेशा भव्य मंदिर बना रहे हैं. जिसकी चर्चा पूरे विश्व में होगी. हम बहुत तेजी से मंदिर निर्माण का कार्य करवा रहे हैं. निर्माण कार्य पूरी योजना बद्ध तरीके से और पारदर्शिता के साथ हो रहा है. इसमें कहीं से कोई कमी या लापरवाही नहीं है. सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से समय से हो रहा है. कुछ राम विरोधी राम मंदिर निर्माण कार्य में बाधा डालने के लिए कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, उनके प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा.



नहीं हुआ है कोई भ्रष्टाचार

मीडिया से मुखातिब ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा कि मैं बीते तीन दिनों से अपने अधिवक्ताओं के साथ जमीन खरीदने की पूरी प्रक्रिया का गहन निरीक्षण कर चुका हूं. पूरी प्रक्रिया साफ-सुथरी है. सभी लेनदेन नियमानुसार किए गए हैं. रामकोट क्षेत्र में बाजार कीमत से कम दाम पर जमीन खरीदी गई है. जमीन खरीद प्रक्रिया में सभी नियम कानूनों का पालन किया गया है. मंदिर निर्माण योजना में परकोटे के निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता थी. इसीलिए ट्रस्ट ने आसपास की कुछ जमीनों को खरीदा है. लेकिन इस प्रक्रिया में कहीं कोई अनियमितता या भ्रष्टाचार नहीं हुआ है इसका विश्वास मैं दिलाना चाहता हूं.



बेवजह आरोप लगाना राजनीति से प्रेरित

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ट्रस्ट के ऊपर मिथ्या आरोप लगाए हैं, अगर उन्हें किसी भी प्रकार की शंका थी तो उन्हें सबसे पहले आकर ट्रस्ट से संपर्क करना चाहिए था. हमारे सदस्यों से बात करनी चाहिए थी हम उन्हें प्रमाण देते. अगर हमारे प्रमाण सही न होते और उन्हें कुछ गलतियां कमी नजर आती तब वह मीडिया या अन्य माध्यमों से हमारे ऊपर आरोप लगाते तो हमें सभी आरोप स्वीकार कर लेते, लेकिन जिस प्रकार से बिना हमारा पक्ष सुने, बिना हमसे संपर्क किए मीडिया में आकर हमारे ऊपर मिथ्या आरोप लगाए गए वह गलत है. निश्चित रूप से यह राजनीति से प्रेरित हैं. ऐसे लोग राम मंदिर निर्माण में बाधा डालना चाहते हैं.



मीडिया ट्रायल में नहीं है विश्वास

मीडिया से मुखातिब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से राम विरोधियों ने मीडिया के माध्यम से ट्रस्ट के ऊपर और ट्रस्ट के सदस्यों पर आरोप लगाए हैं हम उनकी तरह मीडिया ट्रायल नहीं करना चाहते. अगर कोई अधिकृत संस्था हमसे नियमानुसार प्रश्न करेगी तो हम उसका जवाब देंगे. हमारे पास सभी प्रमाण सुरक्षित हैं. हम किसी भी प्रकार के मीडिया ट्रायल में विश्वास नहीं रखते. हमारी पूरी प्रक्रिया स्वच्छ और पारदर्शी है. इसमें कोई कमी नहीं है. इसलिए हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं.



सदस्यों के निर्णय के बाद होगी कार्रवाई


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और ट्रस्ट के सदस्यों के ऊपर आरोप लगाने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के सवाल पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रुप से किसी भी प्रकार की प्रतीकात्मक कार्रवाई के पक्ष में नहीं हूं. लेकिन अगर न्यास के सभी सदस्य कोई निर्णय लेंगे तो निश्चित रूप से हम नियमानुसार कार्रवाई भी करेंगे. इस पूरी कार्रवाई में मैं पूरी तरह से सहयोग करूंगा.

आपको बता दें कि सबसे पहले दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदने और आर्थिक भ्रष्टाचार करने का आरोप आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने और अयोध्या से पूर्व सपा विधायक तेज नारायण पांडे ने ट्रस्ट और ट्रस्ट के सदस्यों के ऊपर लगाया था. जिसके बाद इस पूरे मामले का राजनीतिकरण हो गया और पूरे देश में तमाम राजनीतिक दलों और संगठनों ने ट्रस्ट को घेरने की कोशिश की थी. वहीं अब इस मुद्दे को लेकर ट्रस्ट ने भी जवाबी तीर छोड़कर अपना पक्ष मजबूत कर लिया है. पत्रकार वार्ता के दौरान महंत कमल नयन दास ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेन्द्र दास सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.

Last Updated :Jul 1, 2021, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.