ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा, अगले 25 साल तक रहेगी बीजेपी की सरकार

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:25 PM IST

भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर आयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 75 प्लस सांसद सदन में भेजना है.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

अयोध्या: जिले में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का शुक्रवार को उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगले 25 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी.

डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो बूथ हम विधानसभा चुनाव में हार गए थे, उसको जीतने का लक्ष्य लेकर चलिए. कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 75 प्लस सांसद सदन में भेजना है. चिंता करने की बात नहीं है, बस सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखना है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
कार्यकर्ताओं से सवाल करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि 'उस भरोसे के लायक क्या कोई देश में नेता है? क्या कोई पीएम मोदी के टक्कर का नेता है? विश्वसनीय और युग निर्माता नेता हैं पीएम मोदी. ऐसा नेता धरती पर एक बार हुआ है. वो देश को गौरवशाली और प्रभावशाली स्थान दिलाने आए हैं. वो भारत को विश्व गुरु बनाने आए हैं. उनका साथ देना हमारी-आपकी जिम्मेदारी है.'

यह भी पढ़ें- सपा को है सुभासपा का पूरा समर्थन, अखिलेश से नाराजगी पर बोले ओपी राजभर

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि कम से कम 25 साल तक दूसरा दल नजर नहीं आएगा. अगर लगातार 25 साल तक भाजपा रहेगी तो जिन कार्यकर्ताओं के मन में आता है कि वह भी किसी सदन तक पहुंचे, विधायक और सांसद बनें. उनके सपने भी जरूर पूरे होंगे. कोई भी प्रमुख कार्यकर्ता सदन जाने से वंचित नहीं रह जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.