ETV Bharat / state

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के लिए दी बधाई

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:36 AM IST

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के लिए बधाई दी. आचार्य सत्येंद्र दास ने रामलला का आशीर्वाद देते हुए कहा है कि उनकी यह यात्रा सफल हो.

etv bharat
आचार्य सत्येंद्र दास

आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को दी शुभकामना

अयोध्याः कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी देश के कई राज्यों में भ्रमण कर रहे हैं. इस यात्रा को लेकर विपक्ष तमाम सवाल उठा रहा है. वहीं, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने इस यात्रा की सफलता को लेकर राहुल गांधी को बधाई दी है. सोशल मीडिया में वायरल उनका पत्र और वीडियो चर्चा का केंद्र है. आचार्य सत्येंद्र दास ने एक पत्र लिखकर राहुल गांधी की इस यात्रा की सराहना की है. वहीं, वीडियो संदेश के माध्यम से भी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को शुभकामना बधाई और रामलला का आशीर्वाद देते हुए कहा है कि उनकी यह यात्रा सफल हो.

नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को लिखे गए इस पत्र की एक प्रति को जब कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया में वायरल की, तो चर्चा जोर शोर से चल पड़ी. वहीं, आचार्य सत्येंद्र दास का एक लगभग 1:15 मिनट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

etv bharat
आचार्य सत्येंद्र दास द्वारा राहुल गांधी को लिखा गया पत्र

इस यात्रा को 'सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे भवंतु निरामया' की भावना से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि इस यात्रा से देश को जोड़ने में मदद मिलेगी और हम तमाम बुरी शक्तियों से एकजुट होकर लड़ सकेंगे. इतना ही नहीं आचार्य सत्येंद्र दास ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा है कि राहुल गांधी कि यह यात्रा सफल हो यह शुभकामनाएं और बधाई वह राहुल गांधी को दे रहे हैं.

आचार्य सत्येंद्र दास श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के मुख्य पुजारी हैं. अयोध्या मामले पर कोर्ट का फैसला आने से पहले से ही आचार्य सत्येंद्र दास अधिकृत रूप से रामलीला के मुख्य अर्चक हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों से आचार्य सत्येंद्र दास मंदिर निर्माण और संचालन के लिए बनाए गए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से नाराज चल रहे हैं. प्रसाद वितरण को लेकर ट्रस्ट द्वारा लगाए गए नए नियम से भी आचार्य सत्येंद्र दास नाखुश थे और उन्होंने उस समय भी सोशल मीडिया में अपनी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं, अब राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद एक नई चर्चा शुरू हो गई है.

पढ़ेंः राम जन्मभूमि सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने 'पतली कमरिया' गाने पर बनाई रील्स, लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.