ETV Bharat / state

अयोध्या में अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सामने आई ये वजह

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 9:11 PM IST

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कूदकर अधेड़ ने जान दे दी. परिजनों ने बताया कि वह काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था.

etv bharat
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन

अयोध्याः अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सोमवार सुबह ट्रेन से कटा हुआ एक शव मिला. जीआरपीएफ के जवानों में क्षति-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रविवार रात से घर से लपता था. परिजनों ने इसकी गुमशदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.

मृतक आलोक तिवारी शहर की कौशलपुरी कॉलोनी के रहने वाले थे. आलोक तिवारी वेस्टर्न मेडिकल एजेंसी के रूप में अपना व्यवसाय करते थे. बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से अवसाद में थे, जिसके कारण वह अक्सर अपनी जान देने की बात करते थे. शनिवार को भी उन्होंने अयोध्या के सरयू नदी में कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया था. लेकिन उस समय घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें मरने से बचा लिया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया था.

पढ़ेंः चन्दौली में फल विक्रेता को गोली मारने वाले दो युवक गिरफ्तार

रविवार की देर रात आलोक तिवारी फिर लापता हो गए और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सरयू एक्सप्रेस से कटकर उन्होंने अपनी जान दे दी. शुरुआती दौर में पुलिस मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं कर पाई थी. लेकिन शाम ढलते-ढलते मृतक की पहचान आलोक तिवारी के रूप में हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.