ETV Bharat / state

नगर पालिका सीट से 15 वर्ष बाद हटा शुक्ला परिवार का साया, सपा के अनूप गुप्ता ने मारी बाजी

author img

By

Published : May 13, 2023, 9:00 PM IST

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनूप गुप्ता
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनूप गुप्ता

औरैया नगर पालिका सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने 7,311 वोटों से जीत हासिल की. अनूप गुप्ता 15 साल से किस्मत आजमा रहे थे.

औरैयाः जनपद की औरैया नगर पालिका सीट का चुनाव 15 साल से किस्मत आजमा रहे सपा के प्रत्याशी अनूप गुप्ता, भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार दुबे व करीब 15 वर्षो से नगर पालिका पर कब्जा जमाए निर्दलीय प्रत्याशी लालजी शुक्ला के चलते हॉट सीट बन गयी थी. इसके बाद 2023 के निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने 7,311 वोटों से विजयी हासिल की.

जनपद की नगर पालिका सीट की अगर बात करें तो इस सीट पर 2003 से लगातार शुक्ला परिवार का कब्जा रहा है. इस बार सामान्य सीट होने के कारण यहां से 15 वर्षों से प्रतिनिधि के तौर पर कार्यभार व नगर पालिका सीट पर कब्जा जमाए हुए लाल जी शुक्ला का किला आज ढह गया. औरैया सदर सीट से समाजवादी पार्टी के अनूप गुप्ता ने 17806 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी लाल जी शुक्ला को 7311 वोटों से व बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार दुबे को 7879 वोटों से हराकर विजय पताका फहराया. जिसके बादसमाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

शनिवार सुबह शुरू हुई मतगणना में शुरू से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप गुप्ता, बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार दुबे व निर्दलीय प्रत्याशी लालजी शुक्ला के बीच त्रिकोणी मुकाबला चलता रहा. देखते ही देखते ये मुकाबला अनूप और लालजी के बीच हो गया और बीजेपी के राजकुमार दुबे तीसरे नंबर पर आ गए और अंतिम चरण तब हुआ जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने हजारों की बढ़त बांटे हुए 7,311 वोटों से लालजी शुक्ला व 7879 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार को ध्वस्त कर दिया.

नगर पालिका पर सन 2006 से था शुक्ला परिवार का दबदबा
निर्दलीय प्रत्याशी लाल जी शुक्ला के परिवार का नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर दबदबा 2006 से है. 2006 से 2011 तक नगर पालिका में लालजी शुक्ला की दूर के रिश्ते में भाभी रत्ना शुक्ला अध्यक्ष बनी. 2011 से 2016 तक लालजी की सगी भाभी व पूर्व विधायक राम जी शुक्ला की पत्नी नरेंद्र कौर व 2018 से 2023 तक गायत्री देवी ने कमान संभाली तो वहीं 2011 से लेकर अब तक बतौर प्रतिनिधि लालजी शुक्ला उस चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज रहे.

जनपद की दिबियापुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी राघव मिश्रा ने 3,728 वोट, फफूंद नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी मो अनवर ने 2415 वोट, अछल्दा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी अरुण कुमार दुबे ने 2996 वोट बिधूना नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श कुमार ने 5436 वोट पाकर विजयी हासिल की. वहीं जनपद के अटसू व बाबरपुर नगर पंचायत के प्रत्याशी देर शाम तक घोषित नहीं हुई.

पढ़ेंः प्रत्याशियों की जीत से गदगद आम आदमी पार्टी, प्रधानमंत्री को लेकर सांसद संजय सिंह ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.