ETV Bharat / state

प्रत्याशियों की जीत से गदगद आम आदमी पार्टी, प्रधानमंत्री को लेकर सांसद संजय सिंह ने कही ये बात

author img

By

Published : May 13, 2023, 7:36 PM IST

यूपी में आप की धमाकेदार एंट्री से कार्यकर्ता उत्साहित हुए, जिसके बाद प्रदेश कार्यालय पर जश्न मनाया गया. रामपुर, कानपुर, कौशांबी, झांसी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, कुशीनगर, गाजियाबाद, अयोध्या सहित प्रदेश के कई जिलों में आप प्रत्याशी जीते.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की जीत से पार्टी काफी गदगद है. पार्टी का कहना है कि यूपी जैसे बड़े प्रदेश में चुनाव लड़ कर सीट जितना किसी धमाकेदार एंट्री से कम नहीं है. आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में दोपहर 3 बजे तक परिणाम 09 चेयरमैन सहित कुशीनगर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, झांसी, कौशाम्बी, मुरादाबाद, बहराइच, फर्रुखाबाद, अमेठी, रामपुर, गाजियाबाद, कानपुर सहित कई जिलों में पार्षद प्रत्याशी विजय घोषित हो चुके थे. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में संजय सिंह ने कहा कि 'जब हम यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे तो भाजपा के नेताओं ने हम पर लगातार हमला बोला और यहां तक आरोप लगाया कि हम किस आधार पर उत्तर प्रदेश में पैर जमाने की बात सोच रहे हैं, लेकिन यह हमारे देश के लोकतंत्र की खूबसूरती है कि जनता ने इसका जवाब खुद ही दे दिया. जनता ने आज खुद ही हमारी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर हमें सेवा का मौका दिया है. यूपी में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार एंट्री से पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. प्रदेश कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए.'

इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि 'रामपुर वह क्षेत्र है जहां चार लाख वोटों की नगरपालिका है और इसमें उत्साहित कर देने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सना खान ने लगभग 12 हजार वोटों से यहां चेयरमैन पद के लिए चुनाव जीता है, वहीं दूसरी ओर केमरी जो रामपुर की दूसरी सीट है वहां से रफ़त जहां ने 6 हजार वोटों से चुनाव जीता है. इसके अलावा कौशांबी से अनूप सिंह पटेल ने लगभग 1800 वोटों से चेयरमैन पद का चुनाव जीता है. अयोध्या से नगर निगम में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी पार्षद का चुनाव जीता है. इसी तरह गाजियाबाद, झांसी और कानपुर में आम आदमी पार्टी का पार्षद विजयी हुआ है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 10 जगहों पर आप प्रत्याशी चेयरमैन पद पर जीत चुका है. उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में जनता ने झाड़ू का साथ दिया और हम पर विश्वास दिखाया है.'

संजय सिंह ने कहा कि 'कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने केवल नफरत फैलाने का काम किया. उसकी अब नफरत की दुकान ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है. ना ही झूठे आश्वासन और भाषणों से अब जनता को बेवकूफ बनाया जा सकता है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा हिंसा सांप्रदायिक, ध्रुवीकरण धार्मिक, मतभेद व दो समुदायों के बीच में खटास पैदा कर चुनावी लाभ लेने की कोशिश करती है. अब उनका दौर समाप्त होने वाला है क्योंकि भाजपा के शासनकाल में गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, अराजकता अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बजरंगबली की तुलना बजरंग दल से करके भगवान हनुमान का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भगवान की तुलना किसी भी व्यक्ति, संस्था, दल से नहीं की जा सकती.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जश्न का माहौल, कुछ देर में पहुंचेंगे बड़े नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.